वैशाली: राघोपुर में राजद के पूर्व पंचायती राज जिलाध्यक्ष और चर्चित नेता राजकुमार राय उर्फ आला राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा है और परिजनों व समर्थकों में गुस्सा और मायूसी दोनों दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Bihar : पटना में कारोबारी की हत्या…समस्तीपुर में 2 लोग गोली से घायल…बिहार दहला!
राजकुमार राय ने छह माह पहले सम्मान न मिलने की वजह से राजद छोड़ दी थी. इसके बाद वे राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गए थे. बताया जा रहा है कि वे इस बार सीधे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने वाले थे. इस्तीफा देने के बाद से ही वे लगातार जनसंपर्क में सक्रिय थे और इलाके में उन्हें मजबूत जनसमर्थन भी मिल रहा था.
Bihar : उमानाथ मंदिर में विकास की नई शुरुआत: CM ने 100 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया!
हत्या के बाद उनके परिवार वालों ने इस वारदात को राजनीतिक साजिश या जमीन कारोबार से जुड़ी दुश्मनी का नतीजा बताया है. परिजनों का कहना है कि 2019 में जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जो अब तक अदालत में लंबित है. वहीं हाल ही में उन्होंने राघोपुर में कुछ लोगों के खिलाफ सनहा (प्री-डायरी मामला) भी दर्ज कराया था. इससे परिवार को आशंका है कि इसी विवाद की वजह से उन पर हमला हुआ.
Bihar : इनकम टैक्स अधिकारी बन घर में घुसा लुटेरा, 4.5 लाख के गहने व नकद लूटकर फरार!
हत्या की खबर मिलते ही उनके पटना के सबलपुर स्थित आवास पर समर्थकों और परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग गुस्से में अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि राजकुमार राय इलाके में बेहद लोकप्रिय थे और वे हमेशा आमजन की समस्याओं के समाधान में आगे रहते थे. उनकी हत्या से क्षेत्र में राजनीतिक संतुलन बदल सकता है.
Motihari : नेपाल जेल ब्रेक: भारत-नेपाल सीमा से फरार 5 कैदी दबोचे गए!
इधर, हत्या की घटना ने बिहार की राजनीति में भी हलचल मचा दी है. राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. समर्थकों का दावा है कि आला राय की लोकप्रियता और चुनावी तैयारी से विरोधियों में बेचैनी बढ़ गई थी. यही वजह है कि उनकी हत्या कर दी गई.
Politics : डिप्टी सीएम का गढ़ हिला सकते हैं लक्ष्मण साव…लखीसराय का चुनावी संग्राम शुरू!
पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. हालांकि अब तक हत्या की असली वजह साफ नहीं हो सकी है.
Politics : एनडीए सम्मेलन या WWE का लाइव मैच?
बहरहाल, राजकुमार राय उर्फ आला राय की हत्या ने राघोपुर की सियासत को नया मोड़ दे दिया है. जहां एक ओर परिजनों को इंसाफ का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर पुलिस और प्रशासन पर अपराधियों को जल्द पकड़ने का दबाव है. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच किस दिशा में जाती है और इस सनसनीखेज वारदात के पीछे की सच्चाई आखिर क्या निकलकर सामने आती है.
रिपोर्ट: रिशव कुमार, वैशाली.