Advertisement

Bihar Election : राजद में बगावत तेज — टिकट न मिलने पर नेताओं का पलायन, तीन दिन में 37 नेता निकाले गए!

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में बगावत तेज हो गई है. बुधवार को पार्टी ने 10 और नेताओं को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया. इन नेताओं में एक सिटिंग विधायक, दो पूर्व विधायक और एक महिला नेता शामिल हैं. इससे पहले आरजेडी 27 नेताओं को निष्कासित कर चुकी है. यानी तीन दिन में कुल 37 नेताओं को पार्टी से निकाला जा चुका है.

Bihar Election : राहुल गांधी बोले—वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं मोदी, छठ पूजा भी बना दी राजनीति!

निष्कासित नेताओं में डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, पूर्व विधायक मो. गुलाम जिलानी वारसी, मो. रियाजुल हक राजू, प्रदेश महासचिव अमोध मंडल, और कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं. पार्टी का कहना है कि ये सभी आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव प्रचार में शामिल थे या निर्दलीय रूप से मैदान में हैं.

Bihar Election : गयाजी में HAM प्रत्याशी अनिल कुमार पर फायरिंग और पथराव, बोले— 5 मिनट लेट होता तो हत्या कर दी जाती!

कई निष्कासित नेताओं ने खुलेआम आरजेडी नेतृत्व पर “परिवारवाद” और “दोहरा मापदंड” का आरोप लगाया है. रितु जायसवाल ने कहा कि पार्टी में एक मापदंड परिवार के लिए और दूसरा कार्यकर्ताओं के लिए है. उन्होंने आरोप लगाया कि “2020 में जब पूर्व मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने पार्टी विरोधी काम किया, तब कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन आज जमीनी नेताओं को बाहर किया जा रहा है.”

Bihar Election : मनोज तिवारी बोले—जिय हो बिहार के लाला, एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए मांगे वोट!

वहीं, आरजेडी के कई बागी अब तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल, जदयू, या बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. परसा के पूर्व विधायक छोटे लाल राय ने जदयू जॉइन कर ली है, जबकि मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अनिल सहनी भी जदयू में चले गए हैं.

Bihar Election : दरभंगा में गरजे राजनाथ सिंह, बोले- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया!

राजद के प्रवक्ताओं ने कहा है कि पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. “जो उम्मीदवार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होंगे, उन्हें बाहर किया जाएगा,” बयान में कहा गया.

Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!

इधर राजनीतिक विश्लेषक इसे “राजद में अंदरूनी असंतोष की खुली बगावत” बता रहे हैं. उनका कहना है कि टिकट बंटवारे में पारदर्शिता की कमी और तेजस्वी-तेजप्रताप के बीच दूरी इस बगावत की बड़ी वजह है.