Advertisement

Bihar Election : राजद का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को किया निष्कासित!

पटना से बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अपनी पार्टी के 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया है.

Bihar : अक्षरा, नीतीश, चिराग सब एक साथ — छठ पर्व ने जोड़ा पूरा बिहार!

जानकारी के अनुसार, ये सभी नेता पार्टी लाइन से हटकर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे थे या विपक्षी दलों के समर्थन में प्रचार-प्रसार कर रहे थे. पार्टी नेतृत्व ने इसे संगठन विरोधी और अनुशासनहीनता की गंभीर श्रेणी में मानते हुए इन सभी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.

Bihar Election : कल जारी होगा महागठबंधन का घोषणापत्र, तेजस्वी ने किया 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा!

राजद की ओर से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि — “पार्टी की विचारधारा और अनुशासन का उल्लंघन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो नेता संगठन की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे, उन्हें पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है.”

Bihar Election : जदयू में फिर बड़ी कार्रवाई, गोपाल मंडल समेत 5 नेता पार्टी से निष्कासित, कल भी 11 पर गिर चुकी है गाज!

सूत्रों के मुताबिक, निष्कासित नेताओं में कुछ पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी ने पहले भी सभी को चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने पार्टी निर्णय की अनदेखी करते हुए निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन जारी रखा.

Bihar Election : लोजपा (रामविलास) ने की बड़ी कार्रवाई, प्रदेश प्रधान महासचिव मो. मोतिउल्लाह पार्टी से निष्काषित!

राजद नेतृत्व ने यह कदम चुनावी एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ काम करना राजद के सिद्धांतों के खिलाफ है. आने वाले दिनों में और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

Bihar Election : तेजस्वी की सभा के बाद राजद में भूचाल, किशनगंज में 16 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा!

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह कार्रवाई राजद की अंदरूनी गुटबाजी और टिकट वितरण से उपजी असंतोष को भी दर्शाती है.