Advertisement

Bihar Election : सड़क पर बिखरी VVPAT पर्चियां, क्या बिहार में वोट चोरी का खेल?

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच समस्तीपुर जिले के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. राजद (RJD) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सड़क पर EVM मशीनों से निकलने वाली VVPAT पर्चियां बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं.

Bihar Election : औरंगाबाद के रफीगंज में नीतीश कुमार की चुनावी सभा, लालू परिवार पर जमकर साधा निशाना!

वीडियो शेयर करते हुए राजद ने लिखा— “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी मिली हैं. कब, कैसे, क्यों, किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?

Bihar Election : जहानाबाद में गिरिराज सिंह का हमला, बोले- राहुल गांधी का दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है!

राजद ने अपने पोस्ट में चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुए पूछा— “क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर वोट चोरी किया जा रहा है?

Bihar Election : वैशाली में खेसारी लाल यादव की रैली में गया युवक छह दिन बाद मृत मिला, थानेदार लाइन हाजिर!

वीडियो सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया है. विपक्षी दलों ने इसे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल बताया है. वहीं, बीजेपी और एनडीए समर्थक यूज़र्स ने इसे राजद की साजिश करार देते हुए कहा कि “हार के डर से RJD अब इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को दोष देने लगी है.”

Bihar Election : सीतामढ़ी में पीएम का तंज—RJD बच्चों के हाथ में दुनाली, हम लैपटॉप दे रहे हैं!

स्थानीय प्रशासन ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि पर्चियां वास्तव में EVM से संबंधित हैं या किसी अन्य स्रोत से आई हैं.

Bihar Election : स्कूल छोड़कर चुनाव प्रचार करने वाला एचएम निलंबित!

इस पूरे घटनाक्रम ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. सरायरंजन विधानसभा में मतदान के बाद अब वोटों की सुरक्षा और पारदर्शिता पर राजनीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाज़ी जारी है.