विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपना चुनावी सॉन्ग लॉन्च कर दिया है. करीब 5 मिनट के इस गाने में पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को कर्मठ योद्धा, सेवाभावी नेता और जनता का सच्चा सिपाही बताया गया है. गाने के बोलों में जनता से अपील की गई है —“तेजस्वी को एक बार मौका देना है… इस बार मौका देना है…”
Bihar Election : मंटन सिंह और रश्मि वर्मा का नामांकन वापस, चुनावी महाभारत में नया मोड़!
यह सॉन्ग राजद की मीडिया टीम द्वारा तैयार किया गया है और पार्टी के ऑफिशियल ग्रुप्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया गया है. गाने में बिहार की बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दों को उठाते हुए यह संदेश दिया गया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राज्य को नई दिशा मिल सकती है.
Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!
राजद सूत्रों के मुताबिक, यह गीत आने वाले दिनों में पार्टी की रैलियों और प्रचार अभियानों में जोर-शोर से बजाया जाएगा. वहीं, महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र (Manifesto) जारी करने की तारीख भी तय कर दी गई है. घोषणा पत्र का ऐलान 28 अक्टूबर को किया जाएगा, जिसमें रोजगार, किसान और सामाजिक न्याय से जुड़ी नीतियों पर फोकस रहेगा.
Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राजद का यह चुनावी गीत युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. पार्टी की कोशिश है कि इस बार बिहार की जनता को यह संदेश दिया जाए कि तेजस्वी यादव ही एक नया, ऊर्जावान और कर्मठ नेतृत्व हैं जो बदलाव ला सकते हैं.


























