वैशाली में लालगंज सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला पुलिस कंट्रोल रूम और करताहा थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन कर धमकी दी कि “शिवानी शुक्ला ने रंगदारी नहीं दी है, अगर वे घटारो गांव आईं तो उन्हें गोली मार दी जाएगी.” कॉलर ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि “अगर बचा सकते हो, तो बचा लो.”
Bihar Election : जिस झोपड़ी में रहते थे कर्पूरी ठाकुर, पीएम मोदी करेंगे अवलोकन!
इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. शिवानी शुक्ला की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और उन्हें जिला स्तर पर अंगरक्षक दल (security guard) प्रदान किया गया है.
Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?
सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि धमकी कॉल की जांच की जा रही है. जिस नंबर से कॉल आया था, उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम भी जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, शिवानी शुक्ला पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं और फिलहाल लालगंज विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. धमकी के बाद से RJD खेमे में चिंता का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके.
रिशव कुमार, वैशाली.


























