Advertisement

Bihar Election : जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी लालू मुखिया के काफिले पर पथराव, दो कार्यकर्ता घायल!

विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रत्याशी करणवीर सिंह उर्फ लालू मुखिया के काफिले पर गुरुवार को बेढना गांव के समीप कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया. इस घटना में दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

Bihar Election : एनडीए प्रत्याशी से युवाओं ने मांगा 5 साल का हिसाब, जहानाबाद में प्रचार के दौरान विरोध का सामना!

जानकारी के अनुसार, राजद प्रत्याशी करणवीर सिंह अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान पर निकले थे. इसी दौरान कुछ युवकों ने “मुर्दाबाद” के नारे लगाते हुए काफिले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से स्थिति पर काबू पाया गया.

Bihar Election : वैशाली में भाजपा प्रचार वाहन पर हमला, पोस्टर फाड़ा और चालक से मारपीट!

घटना में काफिले की एक गाड़ी को हल्का नुकसान भी हुआ है. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि कई लोगों को हल्की चोटें आई हैं.

Bihar Election : 24 और 25 अक्टूबर को होगा पोस्टल बैलेट मतदान, मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू मुखिया (करणवीर सिंह) ने कहा, पत्थर चलाने वाले नादान हैं, वे भी हमारे अपने लोग हैं. हमें संयम और शांति बनाए रखनी है. किसी कार्यकर्ता को किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं देनी है और न ही विरोधी प्रत्याशी के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना है.

Bihar Election : मोहनिया से RJD की श्वेता का नामांकन रद्द, 2020 में UP का पता था 2025 में बिहार?

उन्होंने आगे कहा कि भले ही कुछ असामाजिक तत्वों ने ऐसी घृणित हरकत की, लेकिन गांव के अधिकांश लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिलाया.

Bihar Election : चिराग पासवान बोले — मुझे भी सीएम बनना है, लेकिन नीतीश अब भी NDA का चेहरा!

स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है.

विकास कुमार, मोकामा.