दरभंगा के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महागठबंधन और विशेष रूप से राजद (RJD) पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, राजद के नेताओं ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया.एक ऐसा मुख्यमंत्री, जिसे वर्षों तक जेल की हवा खानी पड़ी — क्या इससे हर बिहारवासी का मस्तक नीचा नहीं हुआ?
राजनाथ ने कहा कि राजद शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था और पूरे परिवार पर आज भी आरोप लगे हैं. उन्होंने कहा, मनुष्य जीवन में सब कुछ सह सकता है, लेकिन अपने मान-सम्मान से समझौता नहीं कर सकता.
Bihar Election : बारिश में भी नीतीश की रैली ठंडी नहीं पड़ी, लोग छाता लेकर पहुंचे!
उन्होंने दावा किया कि नीतीश-मोदी सरकार की नीयत साफ है, और यही कारण है कि आज गरीबों, किसानों और महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है.राजनाथ ने कहा कि हाल ही में बिहार सरकार ने 75 लाख महिलाओं को 10-10 हजार रुपये दिए, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम है.
Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने जो पैसा दिया, वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.लेकिन अब पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया है कि एक भी रुपया गलत हाथों में न जाए.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव हेलिकॉप्टर से पहुंचे महुआ, डॉ. मोहम्मद हुसैन के जनाजे में हुए शामिल!
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवाद पर सरकार के रुख का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, भारत धर्म के आधार पर नहीं, कर्म के आधार पर चलता है.हमने आतंकियों के धर्म को नहीं, उनके कर्म को देखा.
सभा के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अब समय है जाति-धर्म की राजनीति छोड़, विकास की राजनीति को आगे बढ़ाने का.


























