Advertisement

Jamui : मालगाड़ी के आधा दर्जन डब्बे नदी में गिरे, एक दर्जन से अधिक डब्बा पटरी से उतरा

जमुई: क्यूल- जसीडीह रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट स्थित पुल संख्या 676 पर शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मालगाड़ी का आधा दर्जन डब्बा पुल से नदी में गिर गया, जबकि एक दर्जन से अधिक डब्बा पटरी से नीचे उतरकर एक दूसरे से टकरा गई।

Cholesterol Patients: 10 बातों का रखें खास ध्यान, डॅाक्टर की राय

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुर्घटना के बाद तीन दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन ठप हो चुका था. कई ट्रेनें जहां, तहां रुकी हुई हैं तो कई ट्रेनों का रूट बदला गया है। करीब 24 घंटे तक परिचालन बाधित रहा। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आधी रात से ही विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री परेशान हो रहे थे। यह रूट हावड़ा से पटना- नई दिल्ली मेन लाइन को जोड़ने की वजह से ट्रेनों का परिचालन और यात्रीयों का भार ज्यादा है।

FattyLiver: लिवर की तरह हार्ट भी हो सकता है फैटी? जानिए

बताया जाता है कि मालगाड़ी अपलाइन पर जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। अचानक टेलवा बाजार हाल्ट के पास पुल संख्या 676 पर सीमेंट लदी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सभी डिब्बे पुल के पास ही रह गए और इंजन करीब 400 मीटर आगे टेलवा बाजार हाल्ट के पास जाकर रुकी। गाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन को दी। करीब एक बजे सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, आरपीएफ ओपी प्रभारी रवि कुमार, पीडब्लूआई रंधीर कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए थे।