Advertisement

Politics : वोट चोरी पर राहुल का बम, FIR पर तेजस्वी का वार – बीजेपी पर दोहरा प्रहार!

पटना में सोमवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने संयुक्त मंच से बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. डाकबंगला चौराहे पर वोटर अधिकार मार्च की जनसभा में राहुल ने बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा– “बीजेपी वाले सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. वो आ रहा है. वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश के सामने आने वाली है. इसके बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे.”

Nalanda : 20 साल से सड़क गायब… इस बार विधायक भी होंगे गायब!

राहुल ने बीजेपी पर महात्मा गांधी की हत्या करने वाली विचारधारा को संविधान खत्म करने की साजिश रचने वाला बताया. बोले– “वोट चोरी का मतलब है अधिकारों, आरक्षण, रोजगार और लोकतंत्र की चोरी. हम ऐसा होने नहीं देंगे.”

Politics : मताधिकार रैली: शेखपुरा से पटना तक उत्साह का महासैलाब!

तेजस्वी बोले– लालू का बेटा FIR से नहीं डरता

तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा– “लालू यादव कभी आडवाणी से नहीं डरे. उनका बेटा भी FIR से डरने वाला नहीं है. हमारे तो भगवान का जन्म ही जेल में हुआ था. बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है. ये लोग बिहारियों को ठगने आए हैं. फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और विक्ट्री यहां चाहिए. लेकिन बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानता है.” तेजस्वी ने नारा भी लगवाया– “देश का भूत, मोदी का झूठ.”

Sheikhpura : सांसद बोले अपराध, सोशल वर्कर बोले पैसा ही राजा! पोस्टर युद्ध जारी!

डाकबंगला पर दिखा हुजूम, पुलिस ने लगाई रोक

राहुल-तेजस्वी का काफिला गांधी मैदान से खुली बस पर निकला. यात्रा एसपी वर्मा रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंची. यहां से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. चौराहे पर भारी बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था रही.

Nalanda : भारत ने जापान को हराया! लेकिन असली स्टार कौन रहा?

इस दौरान कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ा. ढोल-बाजे, बैलगाड़ी और पोस्टरों के बीच कार्यकर्ताओं ने “चलो बिहार, बिहार बदले” के नारे लगाए. जगह-जगह जाम भी लग गया.

महागठबंधन के दिग्गज नेता शामिल

पदयात्रा में TMC के सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना नेता संजय राउत, NCP सांसद सुप्रिया सुले, झारखंड CM हेमंत सोरेन, कर्नाटक के डिप्टी CM डी. शिवकुमार, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल, राजस्थान के अशोक गहलोत समेत इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता शामिल हुए. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार मंच से नदारद रहीं.

Gayaji : पितृपक्ष मेले में आराम से पहुंचे, रेलवे की खास स्पेशल ट्रेन सुविधा जानें!

खड़गे का वार– “मोदी को चोरी की आदत”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मंच से कहा– “मोदी जी को चोरी करने की आदत है. वोट चोरी, पैसा चोरी और फिर बैंक लूटकर भागने वालों को बचाना इनकी फितरत है. अब जनता को सतर्क रहना होगा.”

Bihar : आज अंतिम मौका! 2 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए, क्या आपका नाम सुरक्षित है?

‘गांधी से अंबेडकर’ तक यात्रा

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह “वोटर अधिकार यात्रा” 23 जिलों से होकर पटना पहुंची. आज गांधी मैदान से अंबेडकर प्रतिमा तक मार्च कर इसका समापन हुआ.

रंजीत सम्राट, चैनल हेड, सहारा समय बिहार.