Advertisement

Bihar Election : बिहार चुनाव में राहुल और तेजस्वी की पहली संयुक्त एंट्री, 29 अक्टूबर को सकरा और दरभंगा में दिखेगी महागठबंधन की ताकत!

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से चुनाव प्रचार को गति देने के लिए देश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 29 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे. इस दौरान वे राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे.

Bihar Election : राजद का बड़ा एक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को किया निष्कासित!

बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने जानकारी दी कि राहुल गांधी का यह दौरा चुनाव प्रचार की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. वे सबसे पहले मुजफ्फरपुर जिले के सकरा (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी उमेश राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे दरभंगा में राजद और महागठबंधन के अन्य प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे.

Bihar Election : कल जारी होगा महागठबंधन का घोषणापत्र, तेजस्वी ने किया 10 लाख सरकारी नौकरियों का वादा!

यह राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव अभियान का पहला बिहार दौरा होगा. इससे पहले वे राज्य में अपनी 1300 किमी लंबी जनसंवाद यात्रा के दौरान 16 दिनों तक बिहार के विभिन्न जिलों में रहकर जनता से सीधा संवाद कर चुके हैं. अब चुनावी जनसभा के जरिए वे महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

Bihar Election : ‘विकास कहां है?’ का नारे लगाते ग्रामीणों ने रोक दिया भाजपा विधायक का काफिला, सुरक्षाकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर!

कांग्रेस और राजद नेताओं के अनुसार, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की साझा उपस्थिति से महागठबंधन को नई ऊर्जा मिलेगी. दोनों नेता बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं.

Bihar Election : तेजस्वी की सभा के बाद राजद में भूचाल, किशनगंज में 16 नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा!

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की रैली में बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी की जा रही है. महागठबंधन के रणनीतिकारों का मानना है कि यह रैली उत्तर बिहार में विपक्षी गठबंधन के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.

शैलेन्द्र पांडेय, पटना.