Advertisement

Politics : घुटनों तक पानी में उतरे, किसानों से हाथ मिलाया, मखाने की खेती देखी – यही है जनता के बीच नेता!

कटिहार: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का सातवां दिन शनिवार को कटिहार में शुरू हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव सुबह सिमरिया पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी घुटनों तक पानी में उतरकर मखाने की खेती देखने पहुंचे और किसानों से खेती की प्रक्रिया समझी. उन्होंने मजदूरों से हाथ मिलाया और उनकी समस्याएं सुनी.

Politics : चुनावी मौसम गरम… तेजस्वी पर यूपी से महाराष्ट्र तक FIR!

कटिहार के कुर्सेला से राहुल-तेजस्वी का काफिला आगे कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र की ओर बढ़ा. शाम को कदवा-कुम्हरी में उनकी जनसभा होगी, जिसके बाद यात्रा पूर्णिया जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा में आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे, जिनमें प्रियंका गांधी (26-27 अगस्त), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (27 अगस्त), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (29 अगस्त) और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (30 अगस्त) शामिल होंगे. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और हिमाचल के सीएम सुखविंदर भी यात्रा में शामिल होंगे.

Politics : लोकतंत्र में ऐसी जुबान? JDU सांसद के घर उड़ाने की धमकी!

इस दौरान राहुल गांधी ने भागलपुर की सभा में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि “वोट चोरी करने का प्रयास किया जा रहा है. वोटर अधिकार यात्रा ने यह साबित कर दिया कि बिहार की जनता किसी भी वोट की चोरी नहीं होने देगी.” तेजस्वी यादव ने भी कहा कि किसी FIR से डरने वाले नहीं हैं और सच बोलते रहेंगे.

Gopalganj : 1987 की फिल्म ‘प्रतिघात’ का विलेन इसी नेता पर आधारित था!

वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई. समर्थकों ने बारिश और बदलते मौसम के बावजूद उत्साह बनाए रखा. कुर्सेला शहीद चौक पर कई लोग राहुल गांधी को देखने आए थे, लेकिन काफिला रुके बिना आगे बढ़ गया.

Politics : मोदी मंच पर दिखी RJD की टूट!

राहुल गांधी ने मखाने की खेती का लावा भी चखा और मजदूरों से बातचीत के दौरान उनकी समस्याओं का समाधान का भरोसा दिया. इस यात्रा को कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के विचारों से आज़ादी और वोटर अधिकार सुनिश्चित करने के अभियान के रूप में पेश किया है.

रिपोर्ट: सुमन शर्मा, कटिहार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *