लखीसराय : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार दौरे के दौरान लखीसराय में युवाओं से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी, पेपर लीक, महंगाई और अपराध को लेकर बीजेपी-जेडीयू सरकार पर सीधा हमला बोला.
Lakhisarai : मतदाता हक़ की रक्षा के लिए महागठबंधन सड़कों पर!
राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार का हर घर बेरोजगारी की मार झेल रहा है.लखीसराय सहित पूरे प्रदेश में युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है.बार-बार हो रहे पेपर लीक से छात्रों का करियर बर्बाद हो रहा है.महंगाई ने आम आदमी का जीवन मुश्किल बना दिया है और अपराध की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं.
Politics : रोड शो में उमड़ा जनसैलाब… शेखपुरा बना विपक्ष का गढ़!
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता की परेशानियों की ओर ध्यान देने के बजाय सिर्फ “वोट चोरी” करने में लगी है.राहुल गांधी ने कहा कि जिन नेताओं ने जनता का वोट और सपने चुराए हैं, उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.
Politics : JDU और RJD की ‘सड़क रेस, जनता दंग!
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अब ऐसी सरकार चुनें जो सचमुच जनता की हो, उनकी जिम्मेदारी उठाए और जवाबदेह बने.सभा के अंत में उन्होंने नारा दिया—“वोट चोर, गद्दी छोड़.”

कृष्णदेव प्रसाद यादव – लखीसराय
Leave a Reply