अररिया: लोकसभा में नेता विपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के आठवें दिन अररिया में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इसे संस्थागत वोट चोरी बताते हुए कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे गए, लेकिन भाजपा ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इसका कारण चुनाव आयोग और भाजपा के बीच साझेदारी है.
Lakhisarai : बड़हिया में इंसाफ की किताब बंद… और सरकार बजा रही है चैन की बंसी!
यात्रा के दौरान राहुल गांधी का खास अंदाज देखने को मिला. वे बुलेट बाइक पर सवार थे, वहीं पिछली सीट पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे थे. उनके पीछे स्थानीय लोग कांग्रेस, राजद और इंडिया गठबंधन के झंडा लिए नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को पूरे बिहार में जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है.
Politics : 32 करोड़ आया… लेकिन विकास रास्ता भूल गया क्या?
उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए वोटर लिस्ट से नाम कटने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि बिहार में ऐसे लोग हैं जो जिंदा हैं, लेकिन उनका वोट ‘मृत’ बताकर काट दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले पांच-छह चुनावों में वोट डाल चुके लोग भी मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं.
Crime : भाभी-ननद बनीं बिज़नेस पार्टनर… माल विदेशी, सप्लाई लोकल!
राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा जनता के बीच गहराई से बैठ चुका है. यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी उनके पास आकर “वोट चोर, गद्दी छोड़” के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि यह संस्था भाजपा नेताओं की गतिविधियों पर कभी कार्रवाई नहीं करती, जबकि उनके खिलाफ लगातार दबाव बनाती है.
Politics : अगली बार विधायक रहूँ या न रहूँ… शिलान्यास तो कर दूँ!
साथ ही राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार के किसानों के हित में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने जोर देकर कहा कि गठबंधन में मजबूत तालमेल है और इसका शानदार परिणाम आने वाले चुनावों में दिखाई देगा.

Leave a Reply