Advertisement

Bihar Election : राहुल गांधी बोले—वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं मोदी, छठ पूजा भी बना दी राजनीति!

बिहार चुनावी समर में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दरभंगा और मुजफ्फरपुर में जनसभाएं कीं. दोनों रैलियों में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

Bihar Election : गयाजी में HAM प्रत्याशी अनिल कुमार पर फायरिंग और पथराव, बोले— 5 मिनट लेट होता तो हत्या कर दी जाती!

दरभंगा की सभा में राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, ट्रंप ने कहा कि उसने मोदी को झुका दिया और ऑपरेशन सिंदूर रुक गया. मोदी जी ट्रंप से डरते हैं, जबकि इंदिरा गांधी ने अमेरिका को चुप करा दिया था.

Bihar Election : मनोज तिवारी बोले—जिय हो बिहार के लाला, एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए मांगे वोट!

छठ पूजा पर भी उन्होंने मोदी को घेरते हुए कहा — मोदी जी छठ का ड्रामा कर रहे हैं. यमुना नदी की बजाय स्विमिंग पूल में नहाने गए थे. उन्हें बिहार की परंपरा या श्रद्धा से कोई लेना-देना नहीं, उनका मकसद सिर्फ वोट है. वोट के लिए वो स्टेज पर नाच भी सकते हैं.

Bihar Election : दरभंगा में गरजे राजनाथ सिंह, बोले- RJD ने बिहार को दुनिया में बदनाम किया!

मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा कि, “वो रिमोट कंट्रोल से चलते हैं, बीजेपी उन्हें कंट्रोल कर रही है. दिल्ली से आदेश आता है और नीतीश जी उसे लागू करते हैं.” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने देश बनाया, अब बिहार को खुद के विकास की जरूरत है.

Bihar Election : योगी बोले— RJD वाले माफिया संग करेंगे सजदा!

तेजस्वी यादव ने भी मंच साझा करते हुए कहा कि अब 20 साल पुरानी सरकार को बदलने का वक्त है. उन्होंने कहा, “बिहार सबसे गरीब राज्य है, पलायन सबसे ज्यादा है. एक मौका दीजिए, बिहार बदलकर दिखाऊंगा.”