राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज में महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा— “मैंने मोदी और चीफ इलेक्शन कमिश्नर पर वोट चोरी का आरोप लगाया, लेकिन किसी ने इंकार नहीं किया. मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि मैं वोट चोरी नहीं कर रहा हूं, क्योंकि हमारे आरोप सही हैं.”
Bihar Election : नवादा में NDA का संग्राम, लोजपा नेता ने BJP सांसद का पुतला फूंका!
राहुल ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में वोट चोरी कर सरकार बनाई थी और अब बिहार में भी वही दोहराया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा— “आपने हरियाणा वाला हाइड्रोजन बम देखा है या नहीं? मैंने इन लोगों की बोलती बंद कर दी है.”
Bihar Election : राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जान!
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी और अमित शाह चुनाव नहीं जीतते, बल्कि वोट चोरी करके जीतते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की भाषा पर भी सवाल उठाया और कहा कि मोदी की सोच में नफरत है, जबकि कांग्रेस मोहब्बत की राजनीति करती है.
राहुल ने कहा कि देश में दो विचारधाराएं हैं— एक आरएसएस की जो समाज को बांटती है, और दूसरी कांग्रेस की जो सबको जोड़ती है. उन्होंने कहा, “मैंने 4 हजार किलोमीटर यात्रा की ताकि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली जा सके.”
उन्होंने युवा बेरोजगारी, शिक्षा और पलायन के मुद्दे उठाए. कहा कि बिहार का युवा आज दूसरे राज्यों में मजदूरी कर रहा है क्योंकि यहां यूनिवर्सिटियां या तो बिक रही हैं या बंद हो रही हैं. राहुल ने कहा कि मोदी सिर्फ डेटा सस्ता करने की बात करते हैं ताकि लोग रील और इंस्टाग्राम में उलझे रहें, जबकि असली मुद्दे भुला दिए जाएं.
उन्होंने कहा कि मोदी अडाणी-अंबानी के लिए काम करते हैं, जो उनके चेहरे का इस्तेमाल कर देश की संपत्ति हड़प रहे हैं. राहुल बोले— “छोटे उद्योगों को खत्म करने के लिए नोटबंदी और GST लागू की गई. हम चाहते हैं कि बिहार का युवा अपने फोन पर ‘मेड इन बिहार’ देखे.”
Bihar Election : तेजप्रताप यादव को मिली मोदी सरकार से Y+ सुरक्षा, राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल!
पूर्णिया की सभा में राहुल ने कहा कि बिहार में अब नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि बीजेपी की रिमोट कंट्रोल सरकार है, और अब नीतीश की वापसी संभव नहीं है.

























