पूर्णिया: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है, और पूर्णिया में आज सुबह एक खौफनाक फायरिंग की घटना सामने आई. घटना कटिहार मोड़ टीओपी थाना क्षेत्र के खुशकिबाग ओवर ब्रिज के समीप घटी. आदिशक्ति सब्जी मंडी के नवनियुक्त अध्यक्ष निकेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले किसान से विलास चौधरी, रतन चौधरी, जितेंद्र चौधरी, वीरेंद्र चौधरी और अरुण चौधरी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद निकेश कुमार को सब्जी मंडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जिससे विरोधियों में आक्रोश बढ़ गया.
Motihari : दो अपराधियों ने घेरकर युवक को गोली मारी!
निकेश कुमार ने बताया कि आज एक बैठक होने वाली थी, जिसमें इस विवाद पर चर्चा होनी थी. उसी दौरान वार्ड 36 के वार्ड पार्षद विलास चौधरी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान चार से पांच राउंड फायरिंग की गई.
Nalanda : NH-20 पर ट्रक ने दो को कुचला! एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल!
निकेश कुमार ने बताया कि उन्हें और उनके साथियों को बचने के लिए छुपना पड़ा. इसी बीच पीछे खड़े सूरज के पैर में दो गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सूरज को तुरंत पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
Aurangabad : बर्तन और जेवर साफ करने का झांसा, वृद्ध महिला बन गई शिकार!
पूर्णिया पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है.
Muzaffarpur : “अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो.”…बेटी जनने पर महिला को घर से निकाला!
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की वारदातें स्थानीय प्रशासन और पुलिस के सामने चुनौती पेश करती हैं. जनता से अपील की जा रही है कि ऐसी घटनाओं में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और पुलिस को सहयोग दें.
रिपोर्ट: राजा झा, पूर्णिया.