Advertisement

Bihar : पूर्णिया में ट्रिपल मौत से सनसनी, व्यवसायी नवीन कुशवाहा, पत्नी और बेटी की संदिग्ध हालात में मौत!

पूर्णिया में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया. खजांचीहाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी में प्रसिद्ध व्यवसायी नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला सिंह (48) और बेटी तनु प्रिया (23) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

Bihar Election : तीन-लेयर सिक्योरिटी, विदेशी एंबेसडर और महिला बूथ — ऐसा होगा पटना चुनाव 2025!

जानकारी के अनुसार, तीनों को गंभीर हालत में गैलेक्सी हॉस्पिटल लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे पूर्णिया शहर में शोक और सनसनी फैल गई.

Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!

घटना की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री लेसी सिंह, सांसद पप्पू यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, कांग्रेस नेता छोटू सिंह, पूर्व मंत्री बीमा भारती और विधायक विजय खेमका सहित कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Bihar : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, पटना में 3 किमी लंबा जाम!

नवीन कुशवाहा, जदयू नेता निरंजन कुशवाहा के बड़े भाई थे. निरंजन ने बताया कि उनकी बेटी सीढ़ियों से फिसल गई थी, उसे बचाने के क्रम में भाई नवीन भी नीचे गिरे और उनकी मौत हो गई. वहीं, यह दृश्य देखकर उनकी पत्नी को हार्ट अटैक आया और उनकी भी जान चली गई.

Bihar : दरभंगा बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, 5 को पकड़ा गया, 7 की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी!

हालांकि, डॉ. बी. एन. सिंह ने बताया कि नवीन कुशवाहा के गले पर फंदे के निशान मिले हैं, जिससे मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत होता है. पूर्णिया एसपी स्वीटी सहरावत ने भी गले पर निशान की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

Bihar Election : पटना में लालू यादव का 5 किलोमीटर लंबा रोड शो, फुलवारी में CPI-ML उम्मीदवार के लिए मांगे वोट!

एसपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है और पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. शहर में शांत और सौम्य स्वभाव के लिए जाने जाने वाले नवीन कुशवाहा के परिवार की एक साथ तीन मौतों की खबर से पूरे पूर्णिया जिले में शोक और सदमे का माहौल है.