Advertisement

Bihar : पैसेंजर नहीं बैठाया तो घर में लगा दी आग, देखें कैसे नशे में धुत युवकों ने मचाया कहर!

पटना: पूर्णिया जिले के के. नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट और आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. गणेशपुर पंचायत वार्ड नंबर 17 निवासी कुंदन कुमार पासवान ने बताया कि सोमवार शाम वह काझा से डहरी गांव सवारी छोड़कर लौट रहा था. इसी दौरान शराब के नशे में धुत पवन यादव और उसके पिता चितरंजन यादव जबरन गाड़ी पर चढ़ गए. कुंदन ने गाड़ी रिजर्व होने की बात कहकर आगे जाने से इनकार किया, तो पवन यादव ने गाली-गलौज शुरू कर दी और लोहे की रॉड से हमला कर दिया.

Bihar : सरकारी पिस्टल, वर्दी और फरेब — ठग महिला पहुंची जेल!

स्थानीय लोगों के जुटने पर कुंदन किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. बाद में आरोपियों ने फोन कर धमकी दी कि “आज रात को घर में आग लगा देंगे.” देर रात करीब 1:20 बजे पवन यादव अपने पिता चितरंजन यादव, भाई प्रदीप यादव और राजा यादव के साथ पहुंचा और कुंदन के घर में आग लगा दी. जब तक आग बुझाई गई, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.

Politics : तीन लाइसेंस पर 5 हथियार, सांसद के खिलाफ शेरघाटी थाना में प्राथमिकी दर्ज!

पीड़ित ने बताया कि आगजनी में फ्रीज, अलमीरा, कीमती कपड़े, मंगलसूत्र और 80 हजार नकद समेत करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ. दो मवेशी भी झुलस गए. कुंदन ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी, लेकिन शुरू में पुलिस ने उसकी बात अनसुनी कर दी. बाद में आवेदन स्वीकार किया गया.

Bihar : हावड़ा-कालका मेल से पकड़ा गया 2 किलो सोना, यूपी का कारोबारी गिरफ्तार!

के. नगर थाना प्रभारी मुन्ना पटेल ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.