Advertisement

Bihar Election : प्रियंका गांधी बोलीं — ‘बिहार में प्रचार के दौरान मर्डर हो रहा है, महिलाएं असुरक्षित हैं!

बेगूसराय में शनिवार को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने बछवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार और केंद्र पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उद्योगपतियों की हत्या हो रही है, प्रचार के दौरान नेता मारे जा रहे हैं और महिलाएं असुरक्षित हैं. उन्होंने हाल में हुए मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि चुनावी मंचों पर मर्डर हो रहे हैं और सरकार सिर्फ भाषणों में व्यस्त है.

Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!

प्रियंका गांधी ने कहा कि 20 सालों से बिहार में एनडीए की सरकार है, लेकिन आज भी जनता को उनके अधिकार नहीं मिले हैं. सत्ता में बैठे लोग जनता को बांटने और भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं. 65 लाख वोट काटे गए हैं, मतलब है कि आपके अधिकार छीने जा रहे हैं.

Bihar Election : नूंह में चला योगी का बुलडोजर — लेकिन इस बार बदमाशों पर नहीं, मंत्री पर बरसे फूल!

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगा दिया है, सरकारी कंपनियां दो दोस्तों को सौंप दी हैं, और प्राइवेटाइजेशन की आड़ में आम जनता का नुकसान किया जा रहा है. प्रियंका ने आरोप लगाया कि अब चुनाव में पैसे बांटकर वोट खरीदे जा रहे हैं. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे 10 हजार रुपए जरूर ले लें, लेकिन वोट सोच-समझकर डालें.

Bihar Election : लखीसराय के डीएम ने चुनावी तैयारी पर कसी लगाम — कहा, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!

प्रियंका ने कहा कि बिहार में अपराध, महंगाई और बेरोजगारी ने जनता को तोड़ दिया है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, बेटियां डर में जी रही हैं. उन्होंने कहा कि बदलाव का समय आ गया है. आप अपनी ताकत पहचानिए. हमें मौका दीजिए, काम नहीं करें तो हमें भी हटा देना.

Bihar Election : भाई तेजस्वी को सीएम बनाने निकलीं बहन रोहिणी — राघोपुर में रोड शो के दौरान कहा, ‘बनाएं बिहार का युवा मुख्यमंत्री!

सभा के दौरान प्रियंका गांधी का माइक खराब हो गया, लेकिन उन्होंने तुरंत दूसरा माइक पकड़कर भाषण जारी रखा. उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार दिल्ली से चलती है, नीतीश कुमार के पास अब कोई अधिकार नहीं बचा है. प्रियंका ने कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गरीबदास को जनता का सच्चा उम्मीदवार बताया.