बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर (PK) की जनसुराज पार्टी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. पार्टी ने 238 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जिनमें से 233 यानी 98% की जमानत जब्त हो गई. अपने गृह जिले रोहतास में भी PK पार्टी केवल 3% वोट हासिल कर पाई. इसके बावजूद PK ने दावा किया था कि इस बार लड़ाई NDA और जनसुराज के बीच होगी और JDU की सीटें 25 से कम रहेंगी.
Bihar Election : मोकामा में अनंत सिंह की बड़ी जीत, वीणा देवी को 91,416 वोटों से हराया!
चुनाव से पहले PK ने लगातार बड़े-बड़े दावे किए. उन्होंने कहा कि अगर JDU 25 से ज्यादा सीटें जीत गई तो वह राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन चुनाव नतीजों ने पूरी हकीकत दिखा दी. NDA ने 200 सीटों के करीब जीत हासिल की और JDU 80 सीटों के साथ नंबर-2 पार्टी बनी. जनसुराज का खाता तक नहीं खुल पाया.
Bihar Election : गया जी चुनाव परिणाम 2025, डॉ. प्रेम कुमार ने 9वीं बार 20,408 वोटों से जीत दर्ज की!
पार्टी ने 1,280 दिन यानी 3 साल में 6,000 किलोमीटर पैदल यात्रा की, 5,000 गांवों में सभाएं की और सड़क मार्ग से प्रचार किया. बावजूद इसके नतीजा शून्य रहा. PK ने पार्टी को 98 करोड़ रुपए डोनेट किए और दावा किया कि उनकी टीम ने हर दिन लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय की.
Bihar Election : नीतीश कुमार नहीं होंगे बिहार के CM? JDU का पोस्ट आया, फिर अचानक डिलीट!
पार्टी ने 231 प्रत्याशियों में से 108 पर क्रिमिनल केस होने का आंकड़ा दिखाया. इसमें हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल थे. चुनाव के दौरान PK ने गृह मंत्री अमित शाह पर प्रत्याशियों के दबाव की शिकायत भी की.
Bihar Election : बिहार में फिर से नीतीश सरकार, 10 फैक्टर जिन्होंने NDA को बनाया विजयी!
जनसुराज को केवल 2% वोट शेयर मिला, जबकि AIMIM और BSP ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया. AIMIM 28 सीटों पर चुनाव लड़ी और 5 सीटों पर जीत हासिल की. BSP को 181 सीटों पर चुनाव लड़ते हुए 1.5% वोट शेयर के साथ एक सीट मिली.
Bihar Election : मुख्यमंत्री आवास के पास जदयू पोस्टर, ‘हमरे बिहार का एके स्टार हर बार नीतीश कुमार’!
राजनीति के विशेषज्ञ मानते हैं कि PK की जनसुराज पार्टी ने बड़े दावे किए लेकिन जमीन पर उसकी पकड़ न के बराबर रही. अब सवाल यह है कि PK इस नतीजे के बाद बिहार की राजनीति से किनारा करेंगे या फिर भविष्य में वापसी करेंगे.

























