बिहार विधानसभा चुनाव की सियासत में राघोपुर सीट अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है. चार दिन पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव को खुलेआम चुनौती दी थी हिम्मत है तो राघोपुर से चुनाव लड़कर दिखाएं. इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था.
Bihar Election : सीमांचल से उठा नया सियासी तूफान — AIMIM, ASP और AJP साथ आए!
हालांकि अब प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनका मुख्य फोकस अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने पर रहेगा. उन्होंने बताया, हमने मिलकर फैसला किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, बल्कि जन सुराज के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करूंगा.
Bihar Election : तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, लालू-राबड़ी-मीसा भी रहे साथ!
प्रशांत किशोर ने NDA और महागठबंधन पर भी निशाना साधा. उनका कहना है कि बिहार की जनता पहले से ही जानती है कि सत्ता के लिए दोनों गठबंधन लूट और वादाखिलाफी में लगे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार जनता ठोस विकास चाहती है और भ्रष्ट राजनीति को अस्वीकार करेगी.
राघोपुर विधानसभा सीट को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है. यहां से लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव लगातार चुनाव जीत चुके हैं. 2020 में तेजस्वी यादव ने यहां से 48,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. राघोपुर में करीब 30% यादव वोटर हैं, जबकि भूमिहार और पासवान वोटर भी चुनाव के समीकरण तय करते हैं.
Bihar Election : चिराग के 14 उम्मीदवार फाइनल! सोनबरसा और राजगीर सीट पर JDU-LJP टकराव!
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, प्रशांत किशोर का राघोपुर का जिक्र केवल प्रतीकात्मक है. इसका संदेश यह है कि बदलाव की लड़ाई अब सत्ता के गढ़ में भी लड़ी जाएगी.
Bihar Election : राघोपुर में तेजस्वी का रोड शो, लालू, राबड़ी और मीसा भी मौजूद!
इतिहास पर नजर डालें तो राघोपुर विधानसभा सीट पर अब तक कुल 19 चुनाव हुए हैं. इसमें राजद ने 7 बार, कांग्रेस 3 बार, जनता दल 2 बार जीत दर्ज की है. जदयू, लोकदल, जनता पार्टी (सेक्युलर), जनता पार्टी, जनसंघ, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी ने एक-एक बार जीत हासिल की. भाजपा अब तक इस सीट पर खाता नहीं खोल सकी है.
राघोपुर सीट पर आगामी चुनाव तेजस्वी यादव और उनके प्रतिद्वंद्वियों के लिए निर्णायक साबित होगा. प्रशांत किशोर की रणनीति और जनता की सक्रियता इस चुनाव की दिशा तय करेगी.