Advertisement

Politics : पीएम की सभा में मोबाइल गायब… ठग बोले – हम भी हैं कलाकार!

पूर्णिया: लगता है पूर्णिया में मोबाइल चोरी का नया गेम शुरू हो गया था! सहायक खजांची थाना पुलिस ने शहर में सक्रिय साइबर गिरोह के 7 शातिर ठगों को धर दबोचा. ये ठग सभा या भीड़भाड़ वाले मार्केट एरिया में ऐसे मोबाइल चुराते थे जैसे कोई ‘मोबाइल मैजिक शो’ कर रहा हो.

Lakhisarai : स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार… अब बीमारियां भी कहेंगी ‘नमस्ते’!

गिरोह ने बीते 15 सितंबर को पीएम मोदी की जनसभा से 23 मोबाइल चोरी किए थे और उनके डिजिटल अकाउंट से लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने छापेमारी में 81 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और 4 आधार कार्ड बरामद किए. चोरी किए गए मोबाइल की कीमत 25–30 हजार रुपए थी.

Politics : जिसे हमने जिताया, वह गद्दार निकला,. तेजस्वी ने अनंत सिंह को चेताया!

पकड़े गए गिरोह में छह सदस्य झारखंड और एक पश्चिम बंगाल का निवासी है. उनके नाम हैं – मुन्ना कुमार मंडल, राजेश कुमार महतो (छूमंतर), पप्पू महतो (पप्पू नोनिया), कपूर महतो, गणेश कुमार महतो, एक किशोर और कार्तिक नोनिया.

Bihar : नई उड़ान, नए बिहार! पीएम मोदी ने पूर्णिया से अहमदाबाद की पहली फ्लाइट रवाना की और राज्य को ₹36,000 करोड़ की विकास सौगात दी!

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरोह पिछले चार महीने से शहर में सक्रिय था. शातिर ठग मोबाइल चोरी करने के बाद लॉक तोड़कर यूपीआई के जरिए पैसे फर्जी खातों में ट्रांसफर करते थे. फिर मोबाइल को लोकल मार्केट या पश्चिम बंगाल में बेच दिया जाता था.