Advertisement

Bihar : पटना के सबसे बड़े अस्पताल में मारपीट — इमरजेंसी गेट पर भिड़े गार्ड और परिजन!

पटना के पीएमसीएच (PMCH) इमरजेंसी वार्ड गेट पर गुरुवार को मरीज के परिजनों और सुरक्षा गार्ड के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे. गेट पर ड्यूटी पर मौजूद गार्ड ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की में बदल गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.

Bihar : प्यार से कोर्ट तक पहुंचा रिश्ता – भोजपुरी एक्टर पर रेप का केस, पुलिस जांच में जुटी!

गार्ड ने परिजनों को गेट से दूर करने के दौरान धक्का दे दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया. इस बीच इमरजेंसी वार्ड के गार्ड इंचार्ज प्रियांशु मौके पर पहुंच गए. बातचीत के दौरान परिजनों में से एक व्यक्ति ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया. इससे नाराज होकर प्रियांशु ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प शुरू हो गई.

Bihar Election : नोखा के जदयू प्रत्याशी नागेंद्र चंद्रवंशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज!

गार्ड प्रियांशु का कहना है कि मरीज के परिजनों ने पहले उन पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि परिजनों ने उनके चेहरे पर घूंसे मारे, जिससे उन्हें चोट लगी. प्रियांशु ने बताया कि मौके पर कोई दूसरा गार्ड बीच-बचाव के लिए नहीं आया, जिससे स्थिति बिगड़ गई. इसी बीच उन्होंने पास रखी लाठी उठा ली और आत्मरक्षा में लाठी चलानी पड़ी.

Bihar Election : चुनाव नतीजे से पहले पटना में गरजा ‘टाइगर अभी जिंदा है’ का पोस्टर!

मारपीट के दौरान भगदड़ मच गई. कुछ लोग पीएमसीएच कैंपस के अंदर की ओर भागे जबकि दो लोग मरीन ड्राइव की ओर निकल गए. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे.

Bihar Election : भाजपा ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर में ‘जंगलराज’ पर हमला, लालू-तेजस्वी पर तंज!

फिलहाल इस घटना में किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.