Advertisement

Bihar Election : मोबाइल की लाइट से रोशन हुआ समस्तीपुर, PM मोदी बोले — इतनी रोशनी में लालटेन की जरूरत नहीं!

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्तीपुर के दूधपूरा में NDA के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता को सस्ते इंटरनेट, सुशासन और विकास की याद दिलाई. सभा में पीएम ने मंच से लोगों से अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने को कहा. पूरी भीड़ ने मोबाइल की लाइट ऑन की, इसके बाद पीएम ने चुटकी लेते हुए पूछा —“इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? पूरा देश देख रहा है, लोग लालटेन नहीं चाहते.”

Bihar Election : मनोज तिवारी ने तेजस्वी यादव को CM फेस घोषित करना बताया सिर्फ ‘आई वॉश’!

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सस्ता इंटरनेट और युवाओं पर इसका प्रभाव भी बताया. उन्होंने कहा, ये हमारी सरकार है जिसने हर घर में इंटरनेट पहुंचाया और इसे इतना सस्ता कर दिया है. दूसरे देशों में एक जीबी डेटा सौ-डेढ़ सौ रुपए में आता है, लेकिन हमने इसे एक कप चाय से महंगा नहीं होने दिया. सबसे ज्यादा फायदा युवाओं ने उठाया है.

Bihar Election : तेजस्वी यादव का दावा: बीजेपी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी!

जनादेश और सुशासन पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, पूरा बिहार कह रहा है — फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार. जंगलराज वालों को बिहार से दूर रखेगा नीतीश कुमार का नेतृत्व. मैंने अपनी आधी जिंदगी गुजरात में बिताई, लेकिन इतनी भीड़ वहीं भी नहीं जुटा पाता. त्योहारों के बीच आप आए, मैं आपको नमन करता हूं.

Bihar Election : तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस! NDA अब क्या करेगा?

प्रधानमंत्री ने मंच से नारा दिया —“नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार.”

Bihar Election : जिस झोपड़ी में रहते थे कर्पूरी ठाकुर, पीएम मोदी करेंगे अवलोकन!

पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों पर हजारों करोड़ के घोटालों का दाग है और अब ये जननायक कर्पूरी ठाकुर की उपाधि भी चोरी करने लगे हैं. पीएम ने कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी दी और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

Bihar Election : कर्पूरी ठाकुर की पोती का PM मोदी पर बड़ा हमला — कहा, माल्यार्पण नहीं, राजनीति हो रही है!

सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी CM सम्राट चौधरी, LJPR के चीफ चिराग पासवान, हम के मुखिया जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय में NDA उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे.

Bihar Election : जीविका दीदियों को लेकर सियासत गरमाई: नीतीश बनाम तेजस्वी आमने-सामने!

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार NDA जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. उन्होंने कहा, आपका उत्साह देखकर कह सकता हूं कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए बिहार में अबतक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. 2005 में अक्टूबर में बिहार ने जंगलराज से मुक्ति पाई थी. उस समय केंद्र में कांग्रेस-राजद की सरकार थी. राजद ने तब बिहार की परेशानियों को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अब वही लोग बदला लेने में लगे हैं.

Bihar Election : औरंगाबाद में नड्डा बोले- RJD = रंगदारी, जंगलराज, दादागिरी!

PM मोदी ने समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया और कलाकारों के साथ फोटो भी खिंचवाई. उन्होंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत JDU गढ़ से की. समस्तीपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में 7 उम्मीदवार JDU से, 2 BJP और 1 LJPR से चुनाव लड़ रहे हैं.