बिहार की राजधानी पटना में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो किया. यह रोड शो दिनकर चौक से शुरू होकर उद्योग भवन तक लगभग 2.8 किलोमीटर तक चला. फूलों से सजी विशेष गाड़ी पर सवार प्रधानमंत्री मोदी का जनता ने जोरदार स्वागत किया. सड़क के दोनों ओर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. जगह-जगह समर्थक फूलों की बारिश कर रहे थे, वहीं घरों की बालकनी से महिलाओं ने आरती उतारकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया.
Bihar Election : नालंदा में गरजे तेजस्वी— बोले, उम्र कच्ची है… पर ज़ुबान पक्की!
करीब 40 मिनट तक चले इस रोड शो में प्रधानमंत्री मोदी हाथ में कमल का फूल लेकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री नितिन नवीन, दानापुर प्रत्याशी रामकृपाल यादव और संजीव चौरसिया सहित कई नेता मौजूद थे.
Bihar Election : आधी रात सलाखों के पीछे पहुंचे बाहुबली अनंत सिंह…दुलारचंद हत्याकांड में बड़ा एक्शन!
इस रोड शो के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पटना की 14 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में हैं. पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार गश्त कर रही थी ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो.
रोड शो से पहले प्रधानमंत्री ने दिनकर चौक पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री पटना के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे और फिर राजभवन में एनडीए नेताओं के साथ रात्रिभोज करेंगे.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव ने पीएम मोदी से मांगी सुरक्षा — बोले, ‘मेरी जान को खतरा है!
नीतीश कुमार की गैरमौजूदगी में हुए इस रोड शो को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह और जनता की भारी मौजूदगी से यह स्पष्ट संकेत मिला कि राजधानी में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है.

























