Advertisement

Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!

बिहार की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है. वजह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित पूर्णिया रैली. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां बिहार के लिए बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस रैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Bihar : मंत्री जी ने यूट्यूबर को पीटा… और तेजस्वी बोले – यही है भाजपा के असली संस्कार!

तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री की हर रैली बिहार पर एक भारी-भरकम बोझ डालती है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक रैली में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होते हैं. अगर यही पैसे बिहार के बुनियादी ढांचे पर लगाए जाते, तो आज नतीजा कुछ और होता. तेजस्वी ने उदाहरण देते हुए कहा कि इस रकम से स्कूलों की चारदीवारी खड़ी हो सकती थी, लड़कियों के लिए अलग शौचालय बन सकते थे, खेल मैदान तैयार हो सकते थे और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर-दवा की व्यवस्था हो सकती थी. तेजस्वी ने तंज भरे अंदाज में कहा कि मोदी सरकार विकास की बातें तो खूब करती है, लेकिन असल में बिहार को सिर्फ रैलियां और वादे मिलते हैं.

Obra Assembly : किसको टिकट, किसकी जीत और हार?

तेजस्वी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को विकास पर भाषण देने से पहले अपने पिता से ज्ञान लेना चाहिए. गिरिराज ने लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि चारा घोटाले में जो पैसा खा लिया गया, अगर वही गरीबों की सेवा में लगता तो आज हर घर में शौचालय और नल-जल पहुंच चुका होता. उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा—“आज चोर ही चोरी पर भाषण दे रहा है.”

Politics : शादी, कंगना, स्मृति ईरानी और पीएम मोदी… चुनावी मंच से उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान!

गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले ग्यारह साल में मोदी जी के नेतृत्व में देश ने विकास की नई ऊंचाइयां छुई हैं. बिहार को भी लगातार योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उनके मुताबिक पूर्वांचल के विकास के बिना देश का विकास संभव ही नहीं और पूर्वांचल का मतलब है बिहार. यही कारण है कि प्रधानमंत्री बार-बार बिहार आते हैं और यहां विकास का नया अध्याय जोड़ते हैं.

Politics : गांधी प्रतिमा पर BJP की झंडा और टोपी… भड़क गया विपक्ष!

राजनीतिक बयानबाज़ी यहीं तक नहीं रुकी. गिरिराज सिंह ने क्रिकेट को भी अपनी राजनीति से जोड़ दिया. उन्होंने पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत शहीदों को समर्पित है. उनके अनुसार पाकिस्तान को तो डूब कर मर जाना चाहिए.

Bihar : बेटियों की मुस्कान… भारत का असली उजाला, मुंबई में चिराग का संदेश!

कुल मिलाकर, मोदी की पूर्णिया रैली से पहले ही बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष जहां इस रैली को पैसों की बर्बादी बता रहा है, वहीं सत्ता पक्ष इसे विकास का उत्सव बताने में जुटा है. आने वाले दिनों में देखना होगा कि प्रधानमंत्री की इस रैली से बिहार की राजनीति को कौन-सी नई दिशा मिलती है.