Advertisement

Bihar : नई उड़ान, नए बिहार! पीएम मोदी ने पूर्णिया से अहमदाबाद की पहली फ्लाइट रवाना की और राज्य को ₹36,000 करोड़ की विकास सौगात दी!

पूर्णिया: सोमवार का दिन बिहार के विकास इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया की धरती से राज्य को ₹36,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का उपहार दिया. इस मौके पर नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन किया गया और अहमदाबाद के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान रवाना हुई.

Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!

एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही सीमांचल और उत्तर बिहार के सपनों को नई ऊँचाई मिल गई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पूर्णिया अब उड़ान भर रहा है. यह केवल एयरपोर्ट नहीं, नए बिहार की उड़ान है.” उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत पूर्णिया की स्थानीय भाषा में की, जिस पर मैदान में मौजूद लाखों लोगों ने तालियों से स्वागत किया.

Bihar : मंत्री जी ने यूट्यूबर को पीटा… और तेजस्वी बोले – यही है भाजपा के असली संस्कार!

विकास की बड़ी सौगातें

प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं की सौगात दी गई उनमें रेलवे, सड़क, कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्ट शामिल हैं. जिसमें विक्रमशिला–कटारिया नई रेल लाइन का शिलान्यास, अररिया–गलगलिया रेलखंड का उद्घाटन, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, जिससे कोसी और मिथिला क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ होगा, सड़क और पुलों की नई योजनाएँ, स्वास्थ्य केंद्र और शैक्षणिक संस्थानों का विस्तार आदि शामिल है.

Politics : शादी, कंगना, स्मृति ईरानी और पीएम मोदी… चुनावी मंच से उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान!

जनसभा बनी चुनावी बिगुल

पूर्णिया के जीरो माइल (गुलाबबाग) स्थित शीशाबाड़ी एसएसबी कैम्प मैदान में आयोजित विशाल जनसभा केवल विकास घोषणाओं तक सीमित नहीं रही. इसे 2025 विधानसभा चुनाव की शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए जनता से अपील की – “2025 के चुनाव में हमें 50 नहीं, 100 प्रतिशत सीटें दिलाइए.”

Politics : गांधी प्रतिमा पर BJP की झंडा और टोपी… भड़क गया विपक्ष!

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मौजूदगी ने भी राजनीतिक हलचल तेज कर दी. लंबे समय बाद पीएम और सीएम को एक मंच पर देखना अपने आप में चर्चा का विषय रहा.

Bihar : बेटियों की मुस्कान… भारत का असली उजाला, मुंबई में चिराग का संदेश!

सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा – “हम लोग अब साथ हैं और जब से साथ आए हैं तब से बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है. गलती हुई थी जो कहीं चले गए थे, पर आगे ऐसा नहीं होगा. बिहार को नई ऊँचाई पर ले जाएंगे.”

Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इसे ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की नई दिशा तय होगी.

Politics : सिहांसन का फैसला ‘भूराबाल’ करेंगे? आनंद मोहन के विवादित बयान!

उत्सव जैसा माहौल

सभा स्थल पर लाखों की भीड़ जुटी. पूरा शहर उत्सव के रंग में डूबा दिखाई दिया. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे. महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे.

Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!

प्रधानमंत्री मोदी निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलंब से सभा स्थल पहुँचे. वे पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पहुँचे और उद्घाटन के बाद हेलीकॉप्टर से सभा स्थल आए.

Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!

सीमांचल के सपनों को मिली उड़ान

पूर्णिया एयरपोर्ट लंबे समय से सीमांचल की आकांक्षाओं का प्रतीक था. इसके शुरू होते ही अब यहाँ से अहमदाबाद समेत अन्य शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. साथ ही रेल और सड़क परियोजनाएँ भी सीमांचल और उत्तर बिहार को देश के विकास पथ से जोड़ेंगी.

Bihar : धर्म या धंधा? धीरेन्द्र शास्त्री ने कंपनियों पर बोला सीधा हमला!

यह आयोजन केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि सीमांचल की उम्मीदों को नया पंख देने का क्षण बन गया. अब पूर्णिया सिर्फ सीमावर्ती जिला नहीं बल्कि विकास का केंद्र बनकर उभरेगा.