Advertisement

Politics : पीके बोले- डिप्टी CM सम्राट चौधरी 6 हत्याओं के आरोपी! गिरफ्तारी कब होगी? अशोक चौधरी की 100 करोड़ की संपत्ति पर भी उठाया सवाल!

पटना में सोमवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी 6 लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं और बिहार के राज्यपाल, सरकार और केंद्र से अनुरोध किया कि उन्हें पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए.

Politics : सम्राट चौधरी मर्डर के आरोपी, अशोक चौधरी भ्रष्टाचारी, PK ने फोड़ा बम!

पीके ने बताया कि सम्राट चौधरी के खिलाफ तारापुर केस नंबर 44/1995 दर्ज है. उन्हें नाबालिग होने का हवाला देकर जेल से रिहा किया गया था. पीके ने उनके इलेक्शन डॉक्यूमेंट का हवाला देते हुए कहा कि 2020 में दिए गए अनुसार उनकी उम्र 26 साल होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो पार्टी कोर्ट का रुख करेगी.

Politics : बिहार में भ्रष्टाचार का नया संग्राम: पीके का हमला, अशोक चौधरी की सफाई!

अशोक चौधरी और 100 करोड़ की संपत्ति पर सवाल

प्रशांत किशोर ने ग्रामीण निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और उनकी बेटी शांभवी चौधरी की संपत्ति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि शांभवी की शादी के बाद 100 करोड़ की प्रॉपर्टी न्यास बोर्ड और वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से खरीदी गई. पीके ने कहा कि जियालाल आर्य, अनीता कुणाल और प्रत्यय अमृत की मां जैसे कई प्रभावशाली नाम इस लेन-देन में शामिल थे.

Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की फंडिंग के सवाल पर उन्होंने 3 साल में 241 करोड़ रुपए की फीस जमा की, जिसमें 30.95 करोड़ जीएसटी और 20 लाख रुपए इनकम टैक्स शामिल हैं. पीके ने कहा कि जनता पूरी तरह जानती है कि राजद भ्रष्ट है और इसलिए उन पर खुलकर कुछ नहीं कहा गया.

Politics : राजनीति में लीगल showdown! संजय जायसवाल बनाम प्रशांत किशोर!

शांभवी चौधरी के लिए जमीन लेन-देन

पीके ने आरोप लगाया कि शांभवी की सगाई से शादी तक 200 करोड़ की जमीन की खरीद हुई. केवल 2 साल में 38.44 करोड़ की 5 जमीनें खरीदी गईं. उन्होंने सवाल उठाया कि अशोक चौधरी और उनकी पत्नी के खातों में ट्रस्ट से पैसे क्यों आए.

Politics : आरोप 200 करोड़ की जमीन पर, अब 100 करोड़ का मानहानि नोटिस!

सम्राट चौधरी और नकली दस्तावेज

प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी के नाम और शिक्षा प्रमाणपत्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चौधरी ने नकली आयु प्रमाण पत्र बनाकर खुद को नाबालिग घोषित किया और 6 महीने में जेल से रिहा हो गए. पीके ने कहा कि बिहार बोर्ड के अनुसार वे मैट्रिक में फेल हुए थे, फिर भी चुनावी दस्तावेजों में उन्हें पास दिखाया गया.

Politics : 7 करोड़ की प्रॉपर्टी या 100 करोड़ की चाल? जन सुराज का दावा – ये तो बस ट्रेलर है, पूरी फिल्म बाकी!

मंगल पांडेय और बैंक खातों का मामला

पीके ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उर्मिला पांडेय के बैंक अकाउंट में 2019 और 2020 में 2.12 करोड़ रुपए जमा हुए. उन्होंने पूछा कि यह पैसा कहां से आया और क्यों घोषित नहीं किया गया. 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान पांडेय ने दिल्ली में 86 लाख में फ्लैट खरीदा और दिलीप जायसवाल ने मदद की.

Politics : पटना में रहस्यमयी पोस्टर—NDA नेताओं का चाल, चरित्र और चेहरा उजागर?

संजय जायसवाल पर पेट्रोल चोरी और नोटिस

पीके ने भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल पर भी पुराने आरोप दोहराए. उन्होंने कहा कि बेतिया में नगर आयुक्त को भेजे गए पत्र के अनुसार पेट्रोल से अधिक बिल लिया गया और तेल चोरी हुई. 13 सितंबर को आरा में भी उन्होंने संजय जायसवाल पर इसी प्रकार के आरोप लगाए. संजय जायसवाल ने इसके बाद पीके को नोटिस भेजा.

Politics : अशोक चौधरी ने कहा — प्रशांत किशोर मेरे या पत्नी की एक भी छिपी जमीन साबित कर दे, मैं उनकी गुलामी को तैयार!

दिलीप जायसवाल और मेडिकल कॉलेज कब्जा

पीके ने बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर किशनगंज में एक मेडिकल कॉलेज पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है बल्कि बिहार में कानून और राजनीतिक गठजोड़ का मामला है. इसके बाद दिलीप जायसवाल ने भी पीके को नोटिस भेजा.

Politics : पटना की गलियों में सियासी झटका – जनसुराज और प्रशांत किशोर के खिलाफ विवादित पोस्टर!

प्रशांत किशोर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की फंडिंग, नेताओं की संपत्ति और हत्या के मामलों पर उठाए गए आरोपों ने बिहार की राजनीतिक चर्चा में हलचल मचा दी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर आवश्यक कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट का रुख किया जाएगा. यह बयान राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला माना जा रहा है.