Advertisement

Politics : PK के आरोपों के बाद बीजेपी सांसद का पलटवार—“बेतिया मेयर करवा रही हैं डीजल चोरी!

पटना/बेतिया: बिहार की राजनीति में इन दिनों डीजल चोरी के आरोपों को लेकर जबरदस्त सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर द्वारा हाल ही में बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल चोरी और विकास योजनाओं में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे. अब संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए बेतिया नगर निगम में डीजल घोटाले का मुद्दा उछाल दिया है.

Lakhisarai : विधायक प्रहलाद यादव के बड़े बेटे का निधन, सदमे में तबीयत बिगड़ी!

संजय जायसवाल ने प्रेस वार्ता और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया को इस पूरे खेल का मास्टर माइंड बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम की गाड़ियों में भरा जाने वाला डीजल बीआडा स्थित वार्ड पार्षद रोहित सिकारिया के गोदाम पर ले जाकर निकाला और काले बाजार में बेचा जाता है. इसके बाद वाहन वापस निगम पार्किंग में खड़े कर दिए जाते थे. सांसद ने यह भी दावा किया कि निगम कर्मचारियों जुलुम साह और तबरेज को पहले ही हटाने की अनुशंसा हुई थी, लेकिन मेयर की साठ-गांठ के कारण दोनों अब भी तैनात हैं.

Politics : सामाजिक न्याय पार्टी ने जमुई में दिखाया दम… परी पासवान ने खुद सिकंदरा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान!

जायसवाल ने खुलासा किया कि उन्होंने 19 सितंबर को लिखित रूप से नगर निगम से डीजल घोटाले से जुड़े सभी कागजात पेश करने की मांग की थी. इसके बावजूद 20 सितंबर को हुई निगम बैठक के एजेंडे में इस मुद्दे को शामिल नहीं किया गया. उनका आरोप है कि मेयर जानबूझकर सबूतों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

Politics : बिहार बदलाव यात्रा में शक्ति प्रदर्शन… डॉ. तारा श्वेता के 5 बड़े संकल्प जनता को दी ऊर्जा!

इससे पहले प्रशांत किशोर ने संजय जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पेट्रोल पंप से चोरी में संलिप्त हैं और पूर्वी चंपारण में फ्लाईओवर निर्माण में बाधा डालते हैं. अब इस ताज़ा खुलासे के बाद बीजेपी और जनसुराज के बीच यह विवाद और गहराता जा रहा है.

Politics : तेजस्वी के दावा पर चिराग का कटाक्ष, NDA में एकजुटता का दावा!

संजय जायसवाल ने ऐलान किया है कि वे शहरी विकास मंत्री जीवेश कुमार से मिलकर इस पूरे मामले की विशेष जांच टीम (SIT) गठित करने की मांग करेंगे. उनका कहना है कि विगत दो सालों में सशक्त समिति के जिन वार्डों में काम हुआ है, उसकी वीडियोग्राफी कर जांच कराई जानी चाहिए.

Nalanda : राजगीर में प्रशांत किशोर का जलवा! जनता बोली—नीतीश हटाओ, नया बिहार बनाओ!

बेतिया नगर निगम के इस कथित डीजल घोटाले ने न सिर्फ शहर में हलचल मचा दी है बल्कि बिहार की सियासत में भी नया मोड़ ला दिया है. अब सभी की निगाहें सरकार और जांच एजेंसियों पर टिकी हैं कि क्या SIT बनती है और इस घोटाले की सच्चाई सामने आती है.