पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. जनसभा में पवन सिंह का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. हजारों की भीड़ में लोग पवन सिंह को देखने और सुनने के लिए पेड़ों पर तक चढ़ गए.
Bihar : वंदे भारत गीत की धुन पर थिरका लखीसराय — बच्चों ने तिरंगा लहराकर मनाया आजादी का जश्न!
मंच पर पहुंचते ही पवन सिंह ने अपने मशहूर गाने “भगवान बड़ी फुरसत से तोहरा के बनवले बाड़े” गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. पूरे सभा स्थल पर “जय पवन सिंह” और “हां हम बिहारी हई जी, थोड़ा संस्कारी हई जी” के नारे गूंज उठे.
पवन सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की मिट्टी ने हमेशा प्रेम, संस्कृति और विकास की मिसाल कायम की है. उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.
Bihar Election : जीविका दीदी, राम मंदिर और जंगलराज — अमित शाह का जमुई में चुनावी प्रहार!
जनसभा के दौरान पवन सिंह ने भोजपुरी अंदाज में लोगों से संवाद किया और अपने कई हिट गानों के बोल दोहराए. पवन सिंह के बोलते ही सभा स्थल तालियों और जयकारों से गूंज उठा.
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बावजूद भीड़ इतनी उमड़ी कि लोग मंच के आसपास और पेड़ों तक पर चढ़कर स्टार प्रचारक की झलक पाने को बेताब दिखे.


























