पटना: भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई है. मंगलवार को उन्होंने दिल्ली में पहले राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात की. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उन्होंने भेंट की. इस दौरान पवन सिंह को लेकर राजनीतिक और सिनेमा जगत में चर्चा तेज हो गई है.
Politics : गिरिराज सिंह का कटाक्ष: राहुल गांधी संघ के स्वयंसेवक नहीं बन सकते!
पवन सिंह की बीजेपी में शामिल होने की खबर के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर उनके पुराने और हालिया वीडियो वायरल होने लगे. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में पवन सिंह हरियाणवी सिंगर की कमर को टच करते दिखे थे. इस वीडियो के साथ ही कई लोगों ने उनके बीजेपी में शामिल होने पर सवाल उठाए.

Politics : पटना में CM नीतीश की सुरक्षा में चूक, शख्स पहुंचा बेहद करीब!
भोजपुरी सिंगर और सोशल मीडिया प्रभावकार नेहा राठौर ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए लिखा, “भाजपा की सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती, अपनी योग्यता साबित करनी पड़ती है.”
Politics : सोशल मीडिया पर बीजेपी और RJD आमने-सामने, जनता के बीच राजनीति का नया रंग!
नेहा राठौर का यह तंज वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इसे मजाकिया और व्यंग्यपूर्ण प्रतिक्रिया माना, तो कुछ ने इसे बीजेपी की सदस्यता प्रक्रिया और पब्लिक फिगर के आचरण पर सवाल उठाने के तौर पर देखा.
पवन सिंह की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर मीडिया और जनता में भी उत्सुकता है. उनके बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को बिहार और उत्तर प्रदेश में भोजपुरी सिनेमा के फैन बेस तक पहुंच मिल सकती है. वहीं, उनके निजी जीवन और सोशल मीडिया वीडियोज़ को लेकर विपक्ष और आलोचक सवाल भी उठा रहे हैं.
Bihar : दरभंगा में ज्वेलर मनीष कुमार गुप्ता का शव 6 टुकड़ों में मिला, सड़क जाम और आगजनी!
विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी साल में पब्लिक फिगर और सेलिब्रिटी नेताओं की राजनीतिक भागीदारी आम हो गई है. पवन सिंह के शामिल होने से बीजेपी को भोजपुरी भाषी क्षेत्र में अपने समर्थन को मजबूत करने का अवसर मिल सकता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और नेहा राठौर जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के तंज इस राजनीतिक कदम पर विवाद भी खड़ा कर रहे हैं.
Politics : बिहार विधानसभा चुनाव पर कुशवाहा का आत्मविश्वास – जनता एनडीए के साथ!
इस तरह, पवन सिंह की बीजेपी में वापसी और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने राजनीति और मनोरंजन जगत में हलचल पैदा कर दी है. जनता की नजर अब इस पर टिकी है कि पवन सिंह अपने राजनीतिक करियर में किस तरह की भूमिका निभाएंगे और सोशल मीडिया विवाद का असर उनके बीजेपी कनेक्शन पर कितना पड़ेगा.