Advertisement

Bihar Election : पवन खेड़ा का पीएम मोदी पर हमला, कट्टा-कनपटी जैसे शब्द शोभा नहीं देते, प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेड़ा ने कहा कि “दूसरे चरण के चुनाव से पहले ही कई मंत्रियों ने घर खाली करने की तैयारी शुरू कर दी है. फाइलें गायब की जा रही हैं और अगर किसी सरकारी भवन में आग लगती है तो समझ लीजिए कि भ्रष्टाचार के सबूत मिटाए जा रहे हैं.”

Bihar : पटना में इंसानियत जगी — जिम के गेट पर लटकी मिली नवजात, जिम ऑनर बोले ‘मेरे घर एंजल आई है’

उन्होंने कहा कि बिहार में “वोट चोरी से ज्यादा फाइल चोरी हो रही है.” VVPAT की पर्चियां कूड़ेदान में मिलने की बात उठाते हुए खेड़ा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए.

Bihar Election : जब तेजस्वी यादव का बर्थडे बना पटना का त्योहार — कोई JCB पर चढ़ा, तो कोई 36 किलो लड्डू लेकर पहुंच गया!

प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए खेड़ा बोले— “क्या किसी प्रधानमंत्री को कट्टा, कनपटी जैसे शब्द शोभा देते हैं? वो बिहार को बदनाम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री को देश और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.”

Bihar Election : कैमूर में नीतीश कुमार की रैली में दिखे यूपी के बाहुबली धनंजय सिंह, बोले- लालू हटे तो पत्नी को CM बना दिया!

खेड़ा ने तंज कसते हुए कहा— “नीतीश बाबू को तो अब कट्टा लेकर पीएम की कनपटी पर रख देना चाहिए और खुद को मुख्यमंत्री घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि ऐसे यह लोग उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.”

Bihar Election : तेजप्रताप यादव को मिली मोदी सरकार से Y+ सुरक्षा, राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल!

उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर आरोप लगाया कि वे होटल में छिपकर मुलाकातें कर रहे हैं. खेड़ा ने कहा, “जब गृहमंत्री होटल में आते हैं तो सीसीटीवी कैमरों पर कागज चिपका दिया जाता है. आखिर वे किससे मिलने से डर रहे हैं? यह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है.”