पटना: बिहार के चर्चित कॉमेडियन और यूट्यूबर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के पीछे उनकी गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) के गंभीर आरोप हैं. वंदना ने मनी मेराज पर धोखा, दुष्कर्म, विवाह में धोखाधड़ी और अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मनी मेराज ने उन्हें गौ मांस खाने के लिए दबाव बनाया.
Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!
जानकारी के अनुसार, इस मामले में गर्लफ्रेंड ने यूपी के खोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी उसी केस के तहत की गई. मनी मेराज अनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए जैसे ही अपने स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया.
Vaishali : प्रेमी जोड़ों की जबरन शादी और पिटाई, वायरल हुआ लाइव वीडियो!
वन्नू दी ग्रेट ने बताया कि करीब ढाई साल पहले मनी मेराज ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उनसे दोस्ती की. इसके बाद एक दिन मनी मेराज ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर उन्हें बेहोशी की स्थिति में शारीरिक संबंध बनाए. जब वंदना ने इसका विरोध किया तो उन्होंने शादी करने का झांसा दिया.
Nalanda : बूथ नहीं तो वोट नहीं… रघुनाथपुर में चुनावी आक्रोश!
कुछ समय बाद मनी मेराज ने वंदना से शादी कर ली, लेकिन शादी के विवरण को छिपाने का दबाव बनाया. इसके बाद भी लगातार शारीरिक संबंध बनाए. गर्भवती होने पर वंदना से गर्भपात कराया. इसके अलावा, वंदना ने दावा किया कि मनी मेराज ने उन्हें गौ मांस खाने के लिए दबाव डाला.
Bagaha : दिव्यांग ऑटो चालक को पुलिस ने लाठी-डंडे से पीटा, वीडियो वायरल!
मनी मेराज के वकील शिवनंद भारती ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि यह मामला लिविंग इन रिलेशनशिप का मामला है और इसमें दुष्कर्म का आरोप गलत है. उनका कहना है कि मनी मेराज को बदनाम और ह्रास करने की सुनियोजित साजिश की जा रही है.
Vaishali : फाइनेंस कर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, बीमार भाई को देखने जा रहे थे अस्पताल!
वकील ने यह भी कहा कि यूपी पुलिस को ट्रांजिट रिमांड नहीं मिली क्योंकि आवश्यक डॉक्यूमेंट्स उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने पूरे मामले की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इसे न्यायिक रूप से चुनौती देने की बात कही.
Bihar : कुछ सेकंड की देरी और डूब सकती थी एंबुलेंस…ग्रामीणों की सूझबूझ से बचीं कई जानें!
पटना में मनी मेराज की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों ने सोशल मीडिया और जनता में चर्चा का विषय बना दिया है. यह मामला यूट्यूबर और सार्वजनिक हस्तियों के निजी जीवन, लिविंग इन रिलेशनशिप, और कानूनी प्रक्रिया के बीच संवेदनशील मुद्दों को उजागर करता है.