पटना में मंगलवार को TRE-4 कैंडिडेट्स ने सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे से पटना कॉलेज से शुरू हुए मार्च में अभ्यर्थी खेतान मार्केट, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर और डाकबंगला चौराहे होते हुए मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों की संख्या लगभग 6 हजार बताई जा रही है.
Patna : सरकार के खिलाफ डायल-112 ड्राइवरों का हल्ला बोल – मांगें पूरी न हुईं तो ठप होगी सेवा!
कैंडिडेट्स का आरोप है कि सरकार ने पहले चौथे चरण में 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती का आश्वासन दिया था, लेकिन शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने शिक्षक दिवस पर कहा कि केवल 26 हजार पदों की भर्ती होगी. इसी घोषणा के विरोध में कैंडिडेट्स सड़कों पर उतरे.
Bihar : बगहा कोर्ट का बड़ा फैसला: गवाह निकला हत्यारा, मिली उम्रकैद!
डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. कई कैंडिडेट्स घायल हुए और कुछ को हिरासत में भी लिया गया. पुलिस ने चौराहे पर तीन लेयर बैरिकेडिंग की थी, जिसे कैंडिडेट्स ने तोड़ने की कोशिश की. गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक पहुंचते हुए छात्र नेता दिलीप ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर विरोध जताया और तिरंगा भी लहराया.
Bhagalpur : तेजस्वी सरकार बनतो – गाने पर डांस और कट्टा… वायरल वीडियो!
कैंडिडेट्स ने मजिस्ट्रेट एमएच खान के पैर पकड़कर ACS से मिलवाने की गुहार लगाई. इसके बाद पांच अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग के ACS से बातचीत के लिए भेजा गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार भर्ती नोटिफिकेशन 15 सितंबर से पहले जारी करे और सीटों की कटौती वापस ली जाए.
Motihari : नेपाल में संसद जल गई, पीएम ओली ने इस्तीफ़ा दिया – आखिर क्यों भड़का गुस्सा?
TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी और परिणाम 20 से 26 जनवरी 2026 तक घोषित किए जाएंगे. सरकार का दावा है कि भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से की जाएगी, लेकिन कैंडिडेट्स का विरोध जारी है.
रिपोर्ट: शैलेन्द्र पांडेय, पटना.