Advertisement

Bihar News : पटना में टमाटर से लदी ट्रक पलटी, लोगों ने की लूट!

पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ रोड पर सोमवार देर रात एक ट्रक पलट गई. यह ट्रक नासिक से हाजीपुर जा रही थी और इसमें लगभग 16 लाख रुपए के टमाटर लदे हुए थे. हादसा इतना जोरदार था कि ट्रक सड़क किनारे उलट गया और उसमें भरे सभी टमाटर सड़क पर चारों ओर फैल गए.

Bihar News : मगध यूनिवर्सिटी ने मंत्री अशोक चौधरी को ‘आबादी आधारित भागीदारी’ पर D.Litt दी!

जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली, कुछ ही मिनटों में दर्जनों लोग झोला, बोरा और पॉलिथीन लेकर मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते वहां टमाटर लूटने की होड़ मच गई. बताया जा रहा है कि भीड़ ने मौके से 2 से 3 लाख रुपए के टमाटर उठा लिए.

Bihar News : गेम की लत कैसे बन रही है मौत का कारण? बेगूसराय से दर्दनाक कहानी!

घटना की सूचना मिलते ही जीरो माइल ट्रैफिक थाना प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि ट्रक के ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. पुलिस के पहुंचने से पहले बड़ी मात्रा में टमाटर लोग लूट चुके थे. हालांकि, पुलिस ने बची हुई खेप को सुरक्षित कर ट्रक मालिक से संपर्क कराया.

Bihar News : पटना में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने दोनों अपराधियों को पीट-पीटकर मार डाला!

हादसा नंदलाल छपरा के पास हुआ. ट्रक में लदा टमाटर पश्चिम बंगाल के एक व्यापारी का था, जो नासिक से हाजीपुर मंडी के लिए भेजा गया था. पुलिस के अनुसार, फिलहाल इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है.

Bihar News : ओलंपिक जर्सी में पदभार! बिहार की नई खेल मंत्री श्रेयसी सिंह का अनोखा अंदाज़!

स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात सड़क पर अचानक ट्रक के पलटने की आवाज आई. जब लोग बाहर निकले तो सड़क पर हजारों किलो टमाटर बिखरे दिखे, जिसके बाद लोग बिना रोक-टोक उन्हें उठाने लगे.

Bihar News : पटना रंगदारी कांड सॉल्व— ड्राइवर बना गैंग का लीडर!

पुलिस का कहना है कि यदि ट्रक मालिक शिकायत दर्ज कराते हैं तो सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जाएगी. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिसमें लोग खुलेआम सड़क से टमाटर उठा रहे हैं.