पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी इलाके में बालू माफिया और पुलिस के बीच शनिवार की रात से रविवार सुबह तक चली मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान अपराधियों ने AK-47 और अन्य हथियारों से फायरिंग की. मुठभेड़ लगभग 30 मिनट तक चली और दोनों तरफ से 50-60 राउंड फायरिंग हुई.
Politics : सरकार के लालच में खोया विधायक, अब जनता लगा रही है ‘लापता’ का पोस्टर!
पुलिस ने संजय राय गिरोह के चार मुख्य बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों में संजय कुमार (25), सोनू कुमार सिंह (38), अजित कुमार (20) और यश कुमार (19) शामिल हैं. बताया गया कि संजय डोरीगंज छपरा, सोनू जलपुरा पालीगंज, अजीत चकिया डोरीगंज छपरा और यश कुमार आरा शिवगंज भोजपुर का रहने वाला है.
Ara : भीड़ बेकाबू, दिलों में बस गईं अक्षरा सिंह…!
एसएसपी पटना कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इन बदमाशों का मुख्य उद्देश्य अवैध बालू खनन करना और रंगदारी वसूलना था. उन्होंने कहा कि कुछ अन्य अपराधी अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Bihar : सीएम नीतीश की तबीयत खराब – करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास टला!
मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने कुछ हथियार नदी में फेंक दिए. पुलिस की तलाशी में बदमाशों के पास से AK-47, 3.15 बोर राइफल, 160 कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हथियार कहाँ से आए.
Kaimur : बिहार में शराब तस्करी का ‘VIP स्टाइल’!
पुलिस का कहना है कि इस इलाके में कई गैंग लगभग 20 साल से एक-दूसरे के दुश्मन हैं. सिपाही फौजी गैंग, पांडव गैंग और मानिक गैंग जैसी कई गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.
Bihar Election: Brahmapur Assembly Seat: किस दल से किसको मिलेगा टिकट? कौन भारी?
पुलिस ने बताया कि अवैध बालू खनन और रंगदारी रोकने के लिए लगातार छापेमारी जारी रहेगी. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Leave a Reply