Advertisement

Patna : ईमेल में RDX धमकी, गुरुद्वारा में अफरा-तफरी!

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को सोमवार दोपहर ईमेल के माध्यम से बम आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी मिलने के तुरंत बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी.

Politics : पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पहुंचे गयाजी, पितृपक्ष में किया पिंडदान!

प्रबंधन ने सूचना पटना के जिला अधिकारी, सीनियर एसपी, पटना सिटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और चौक थाना प्रभारी को दी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बम निरोधक दस्ते (बीओपी) ने गुरुद्वारा के पूरे परिसर की जांच की. जांच के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई.

Katihar : अर्द्धनिर्मित पिस्टल और बैरल सहित हथियारों की बड़ी खेप बरामद!

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह शोही ने बताया कि ईमेल में लिखा गया था, “आपके लंगर कक्षों में चार RDX आधारित IEDs मौजूद हैं. विस्फोट से पहले वीआईपी और कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाले.” इस ईमेल से पूरे गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दर्शनार्थियों को अस्थायी रूप से प्रवेश से रोका गया और सुरक्षा कारणों से सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए.

Bihar : प्रेमी जोड़े की सजा… वीडियो अब इंटरनेट पर छाया!

चौक थाना प्रभारी मनजीत ठाकुर ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह मेल किसके द्वारा और कहाँ से भेजा गया. फिलहाल प्रशासन का कहना है कि यह धमकी फेक ईमेल प्रतीत होती है और किसी भी अनहोनी का खतरा नहीं था.

Politics : नेता जी का नया हथियार – जनता को पानी नहीं, स्टंट जरूर!

पुलिस और गुरुद्वारा प्रबंधन ने आगाह किया है कि किसी भी संदिग्ध संदेश पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें. इस घटना ने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, खासकर धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर.

चंदन कुमार
कंटेंट ब्यूरो एडिटर
सहारा समय बिहार.