बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूरे जोश के साथ फुलवारी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. उन्होंने यहां CPI-ML उम्मीदवार गोपाल रविदास के समर्थन में करीब 5 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. इस दौरान बड़ी संख्या में राजद और वाम दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर “लालू यादव जिंदाबाद” और “महागठबंधन जीत सुनिश्चित” के नारे लगाते नजर आए.
लालू यादव का यह रोड शो फुलवारी के एनआईटी मोड़ से शुरू होकर कंकड़बाग रोड तक चला. पूरे मार्ग पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और कई जगहों पर महिलाओं ने छतों से फूल बरसाए.
बिहार में पहले चरण का चुनावी प्रचार मंगलवार शाम 5 बजे थमना है, और महागठबंधन ने इसे ध्यान में रखते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लालू यादव ने इस मौके पर कहा कि “बिहार की जनता अब महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. इस बार जनता महागठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी.”
इससे पहले सोमवार को लालू यादव ने दीघा विधानसभा से रीतालाल यादव के समर्थन में 25 किमी लंबा रोड शो किया था. रीतलाल यादव इस समय भागलपुर जेल में बंद हैं, लेकिन लालू ने कहा कि “रीतालाल जनता के दिल में हैं, जेल की दीवारें भी उनकी लोकप्रियता नहीं रोक सकतीं.”
इधर, पहले चरण के प्रचार के बीच गौरा बौराम सीट को लेकर राजनीतिक हलचल तेज रही. VIP पार्टी ने यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया, जिसके बाद सीट महागठबंधन के लिए खुली रह गई है.


























