पटना के फुलवारीशरीफ के गोपालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सनसनीखेज घटना हुई. बाइक सवार दो बदमाशों ने 65 वर्षीय कारोबारी अशरफी राय को घर के बाहर बैठने के दौरान ताबड़तोड़ छह गोलियां मार दीं. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Bihar News : पटना रंगदारी कांड सॉल्व— ड्राइवर बना गैंग का लीडर!
वारदात के तुरंत बाद दोनों अपराधी भागने लगे, लेकिन घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. भीड़ ने दोनों को भाला, गड़ासा, ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला. दोनों बदमाश मौके पर ही मौत के शिकार हो गए.
Bihar News : ट्रक से टक्कर… पलभर में 6 जिंदगियां खत्म, शेखपुरा का सबसे दर्दनाक हादसा!
पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन मौके से 10 से ज्यादा खोखे और बदमाशों की बाइक बरामद की गई है. परिवार के मुताबिक, 14 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. परिवार ने पाटीदारों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
Bihar News : रोहतास में पति-पत्नी का झगड़ा बना खौफनाक त्रासदी — पिता भी मारे गए!
सिटी SP पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला 20 करोड़ की जमीन विवाद से जुड़ा लग रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरी घटना की जांच की जा रही है. गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

























