पटना में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में आयोजित होगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं, और पटना जंक्शन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. RPF और GRP की टीमों ने प्लेटफॉर्म, परिसर और आसपास के होटलों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया है. इसमें बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. RPF इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल और GRP थानेदार राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह ऑपरेशन जारी है.
पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 1 से 10 तक यात्रियों के झोले, बैग और अन्य लगेज की जांच की जा रही है. अनावश्यक तौर पर बैठे यात्रियों को हटाया जा रहा है, जबकि पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के पास भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. ऑपरेशन के दौरान तीन दर्जन से अधिक संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
RPF और GRP का कहना है कि आने-जाने वाली ट्रेनों पर भी निगरानी रखी जा रही है. सुरक्षा के लिहाज से हर संदिग्ध वस्तु और व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है. GRP थानेदार राजेश सिन्हा ने बताया कि प्लेटफॉर्म, परिसर, हनुमान मंदिर, होस्टल और मुसाफिरखाने की भी सघन तलाशी ली जा रही है.
Bihar News : 128 कैमरों की निगरानी में बिहार का शपथ ग्रहण—पटना में हाई अलर्ट!
सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि यह कदम केवल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को न के बराबर किया जा सके. पटना जंक्शन पर यह अभियान यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए अलर्ट है, और सभी से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

























