Advertisement

Bihar : पटना में जनसुराज के कैंप में आग, 5 बाइकें जलकर खाक!

पटना के पाटलिपुत्र गोलंबर के पास बने जनसुराज पार्टी के कैंपस में सोमवार शाम अचानक आग लग गई. घटना के समय कैंप में 14 बाइक खड़ी थीं, जिनमें से 5 बाइकें जलकर खाक हो गईं. वहीं, 9 गाड़ियां समय रहते बाहर निकाल ली गईं.

Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग खत्म 68.52% मतदान हुआ, किशनगंज में 77.75% तो नवादा में सिर्फ 57.76% वोटिंग, रुझानों में NDA आगे, महागठबंधन को 73-91 सीटें मिलने की संभावना!

अग्निशमन अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि आग पर लगभग 10 मिनट में काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Bihar : तेजस्वी यादव बोले — दिल्ली ब्लास्ट चिंताजनक, सरकार से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग!

केयर टेकर राजेश कुमार ने कहा कि आग जानबूझकर लगाई गई हो सकती है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना उन्हें एक राहगीर ने दी. राजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें बहुत तेज थीं. इसके बाद वाहन बाहर निकाले गए.

Exit Poll Bihar 2025: 6 सवालों से समझिए कितना सच, कितना झूठ?

जनसुराज पार्टी के समर्थकों में इस घटना को लेकर नाराजगी है. पुलिस और अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. समर्थकों का आरोप है कि कुछ लोगों ने साजिशन आग लगाई.