पटना: 30 अक्टूबर की शाम 4:12 बजे, एक युवक खून से लथपथ लड़की को IGIMS अस्पताल लेकर पहुंचा और उसे इमरजेंसी OPD के पास स्ट्रेचर पर छोड़कर फरार हो गया. अस्पताल में लड़की की मौत हो गई. घटना के चार दिन बाद भी लड़की की पहचान नहीं हो पाई है.

Nalanda : त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं – विसर्जन के दौरान डूबे 3 युवक!
पड़ताल में सामने आया कि लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने पटना के सोहो निर्मला अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर से करीब 65 फीट की ऊंचाई से धक्का देकर नीचे फेंका. छात्रावास और अपार्टमेंट के पास लगे CCTV फुटेज में युवक लड़की को लेकर अस्पताल पहुँचते और कुछ ही देर में भागते हुए दिखाई दे रहा है.
Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!
युवक ने पहले लड़की को अपार्टमेंट से फेंका, जिससे वह मौके पर ही घायल हो गई. इसके बाद उसने ऑटो की मदद से लड़की को IGIMS ले जाकर स्ट्रेचर पर रखा. पास के कई प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती न कराए जाने की भी जांच की जा रही है.

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!
फ्लैट नंबर 306, किराए पर लिया गया था और दोनों को खुद को पति-पत्नी बता कर रह रहे थे. फ्लैट मालिक ने एग्रीमेंट में लिखे आधार नंबर की पड़ताल की तो वह फर्जी निकला. लड़की का मोबाइल भी गायब है.
Gayaji : दुर्गा पूजा के डांस फ्लोर से मौत का मंजर… बहन की गोद में भाई ने दम तोड़ा!
घटना के बाद परिजनों और पुलिस में भी पहचान का संघर्ष जारी है. IGIMS के TOP और दानापुर पुलिस जांच में जुटी हैं. फ्लैट में फेंके गए कपड़े और अन्य साक्ष्य एकत्र किए गए हैं, लेकिन लड़की और युवक के संबंधों व पहचान की पुष्टि अभी बाकी है.

Kaimur : जवान की मौत या साजिश? परिजन बोले– सरकार कराए निष्पक्ष जांच!
पटना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को लड़की की पहचान हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों तक जानकारी पहुँचाएं.