पटना विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए पटना जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार कंट्रोल रूम पूरी तरह से महिलाओं के हवाले रहेगा. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. डीएम त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि मतदान के दिन विदेशी प्रतिनिधि भी प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे. इसमें सात देशों के एंबेसडर शामिल होंगे, जो पटना में चुनाव व्यवस्था की पारदर्शिता का जायजा लेंगे.
Bihar Election : 121 सीटें, 18 जिले, 3.75 करोड़ वोटर — बिहार में कल होगा लोकतंत्र का महाकुंभ!
जिले में कुल 541 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदान से लेकर गिनती तक की प्रक्रिया महिलाएं संभालेंगी. इसके अलावा 14 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जिन्हें दिव्यांगजन संचालित करेंगे. प्रशासन ने मतदान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं और हर विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की गई है.
Bihar : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु, पटना में 3 किमी लंबा जाम!
डीएम त्यागराजन ने बताया कि छह नवंबर को पटना की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), जिला बल और स्टैटिक सर्विलांस टीम की तैनाती रहेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर वेबकास्टिंग की निगरानी की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे.
Bihar : दरभंगा बाल सुधार गृह से 12 बच्चे फरार, 5 को पकड़ा गया, 7 की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी!
मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. मतदाताओं को 13 प्रकार के पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाना अनिवार्य होगा. केवल वोटर स्लिप के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा. मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. टोकन के माध्यम से मोबाइल बूथ पर जमा कराने की व्यवस्था की गई है.
पटना जिले में कुल 5665 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 12 सहायक और 2099 क्रिटिकल बूथ हैं. अब तक जिले में 12.27 करोड़ रुपये नकद और कीमती धातुओं की जब्ती की जा चुकी है. यह कार्रवाई आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में की गई है. जिला प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा.
संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है. मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वरीय पदाधिकारियों की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है. टाल क्षेत्र में सीएपीएफ की गश्त लगातार जारी है. डीएम ने कहा कि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश की गई तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.
पटना में कुल 48,30,135 मतदाता हैं, जिनमें 25,47,931 पुरुष, 22,82,047 महिलाएं और 157 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं. डीएम त्यागराजन ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की सख्त निगरानी में चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न होगा.


























