Advertisement

Bihar : इंदिरा आवास योजना का मकान बना काल, पटना में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत!

पटना के दानापुर इलाके में रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना मानस नया पानापुर गांव की है, जो सारण और पटना की सीमा से सटा हुआ दियारा क्षेत्र है.

Bihar Election : तेजस्वी का बड़ा आरोप — अमित शाह अफसरों से धमकी दिलवा रहे?

जानकारी के अनुसार, रात में अचानक मकान की छत गिर गई, जिससे मोहम्मद बबलू (35), उनकी पत्नी रोशन खातून (30), बेटी रुसार (12), बेटा मो. चांद (10) और छोटी बेटी चांदनी (2) की मौके पर ही मौत हो गई.

Bihar Election : हरियाणा से 6 हजार लोग बिहार वोट डालने आए? जानिए प्रोफेशनल वोटर्स वाला पूरा मामला!

ग्रामीणों ने बताया कि यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था और काफी पुराना व जर्जर हो चुका था. बबलू की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह इसकी मरम्मत नहीं करा पा रहे थे.

Bihar Election : यादव होकर BJP को वोट क्यों दिया? गोपालगंज में वोट के बदले लाठी-डंडा चल गया!

रविवार की रात परिवार खाना खाकर सोया था, तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी. जोरदार आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े और काफी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला.

Bihar Election : दूसरे फेज की वोटिंग 11 नवंबर को, नेपाल बॉर्डर सील!

थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और प्रशासनिक जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.