Advertisement

Bihar : RDX धमकी से पटना कोर्ट में अफरातफरी, प्रशासन सतर्क और जांच तेज़!

पटना सिविल कोर्ट को गुरुवार को बम धमकी मिलने से अफरातफरी मच गई. रजिस्ट्रार के ईमेल पर मिली सूचना में लिखा गया कि कोर्ट परिसर में RDX IED लगाया गया है. धमकी मिलने के बाद SSP पटना को सूचित किया गया और सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर खाली कराया गया.

Bihar Election : सरायरंजन से मंत्री विजय चौधरी ने भरा नामांकन पर्चा, उमड़ा समर्थकों का सैलाब!

इस धमकी के बाद पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. कोर्ट परिसर को पूरी तरह सुरक्षित किया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि यह धमकी मिलने की चौथी घटना है. पिछले 28 अगस्त को भी पटना सिविल कोर्ट को ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिस पर 4 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन कुछ नहीं मिला.

Bihar Election : तारापुर में उमड़ा भगवा सैलाब: सम्राट चौधरी के नामांकन पर गूंजे जय श्रीराम के नारे!

अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्ट में काम के दौरान अचानक धमकी की सूचना मिली और सभी जज, वकील और कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकाला गया. अधिवक्ता सागर उज्जवल प्रकाश ने कहा कि कोर्ट परिसर में अब सिर्फ पुलिस और इक्का-दुक्का लोग ही मौजूद हैं, जबकि कुछ वकील खुले में कोर्ट के बाहर बैठे काम कर रहे हैं.

Bihar Election : निर्दलीय से जदयू प्रत्याशी बने सुमित सिंह बोले — विरासत नहीं, पहचान खुद बनाई है!

पटना सिविल कोर्ट में लगातार बम धमकी मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. पुलिस जांच में जुटी है और फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में नहीं है.