Advertisement

Bihar : पताही एयरपोर्ट के टेंडर और नवनिर्माण को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी… उड़ान जल्द संभव!

मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर बिहार को एक बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से लंबित मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट के टेंडर और निर्माण कार्य को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस निर्णय के बाद पूरे तिरहूत प्रमंडल में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Politics : गिरिराज बोले- लालू के कहने से भूरा बाल साफ नहीं होगा… अब घी और खिचड़ी वाली राजनीति नहीं चलेगी!

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को केंद्र सरकार ने टेंडर और निर्माण की मंजूरी दे दी है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार. यह फैसला उत्तर बिहार के विकास और कनेक्टिविटी को नई दिशा देगा.

Politics : पशुपति पारस बोले- ‘चिराग पासवान मुख्यमंत्री बने तो परिवार के लिए गर्व की बात!

केंद्र सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री और मुजफ्फरपुर सांसद राजभूषण चौधरी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया. उन्होंने कहा कि यह वर्षों पुराना प्रयास अब सफल हुआ है. एयरपोर्ट के नवनिर्माण में प्री-फैब स्टील स्ट्रक्चर शामिल होगा और टीम जल्द ही साइट पर पहुंचकर काम शुरू करेगी. इससे पहले भारतीय विमानन मंत्रालय (AAI) की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप दी थी.

Politics : तेज प्रताप ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- ‘भारत से मन ऊब गया होगा’!

इस मंजूरी के बाद मुजफ्फरपुर में हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद और मजबूत हो गई है. लोग मानते हैं कि यह परियोजना जिले और पूरे उत्तर बिहार के व्यापार, पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी. पताही एयरपोर्ट से उड़ान सेवा की मांग वर्षों से उठ रही थी और अब प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन से यह साकार हो गई है.

Bihar : पीएम मोदी ने बिहार के युवाओं को दी 62 हजार करोड़ की सौगात, योजनाओं की आधारशिला रखी!

विशेषज्ञों का मानना है कि इस परियोजना से मुजफ्फरपुर की कनेक्टिविटी बेहतर होगी, निवेश बढ़ेगा और क्षेत्र का आर्थिक विकास भी तेज होगा.