जनता दल (सेक्युलर) के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में महागठबंधन की राजनीति पर सवाल उठाते हुए RJD और लालू यादव को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है. पप्पू यादव ने कहा कि 12 जगहों पर दोहरे उम्मीदवार उतारने से गठबंधन कमजोर हो रहा है और कांग्रेस को इस पर ध्यान देना चाहिए.
Bihar Election : महागठबंधन में सुलह: कांग्रेस उम्मीदवार बाहर, शिवानी शुक्ला मैदान में!
उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट बंटवारे में लगातार सुबह तक निर्णय लिए जा रहे हैं और यह पूरी प्रक्रिया गठबंधन के मूल उद्देश्य के खिलाफ है. पप्पू यादव ने कहा, मैं बार-बार कह रहा हूं कि गठबंधन को वापस लीजिए. गठबंधन को कमजोर किया जा रहा है. इसके पीछे कौन है, यह साफ होना चाहिए.
पप्पू यादव ने यह भी कहा कि फिलहाल गठबंधन धर्म का पालन केवल कांग्रेस कर रही है, और कांग्रेस ने अत्यंत पिछड़ी जाति और SC-ST वर्ग पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास किया है.
राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पप्पू यादव के बयान से महागठबंधन में खींचतान और भी गहर सकती है और यह आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन के लिए एक चुनौतीपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है.