Advertisement

Bihar Election : पप्पू यादव ने सम्राट चौधरी को अज्ञानी और नासमझ बताया!

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “अज्ञानी और नासमझ” करार दिया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के वास्तविक मुद्दों से सम्राट चौधरी का कोई सरोकार नहीं है.

Bihar Election : पप्पू यादव ने लालू यादव को दी नसीहत, गठबंधन धर्म निभाएं या अलग हो जाएं!

पप्पू यादव ने कहा, सम्राट चौधरी और उनके समर्थक बिहार के पलायन, निवेश और GST जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करने में असमर्थ हैं. आप अपने नेताओं को कहिए कि वे बिहार की समस्याओं पर ध्यान दें. क्या वे राहुल गांधी के सामने धूल बराबर भी हो सकते हैं?

Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?

सांसद ने यह भी कहा कि आम लोगों का राहुल गांधी के साथ सीधा संपर्क होता है और वे उनके नजरिए से जीने का प्रयास करते हैं. इसके विपरीत, सम्राट चौधरी केवल अपराधियों को टिकट देने और अपने राजनीतिक फायदे में लगे रहते हैं.

Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!

पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार बिहार के सामान्य लोगों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण युवा पलायन कर रहे हैं और निवेश नहीं हो पा रहा. वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी केवल राजनीति के वादों में उलझे हुए हैं.

Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!

पप्पू यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल बढ़ गई है. विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच बयानबाजी तेज होने की संभावना है. उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नेताओं के असली कामकाज पर ध्यान दें और केवल वादों में बहकने से बचें.

Bihar Election : RJD ने टिकट काटा… रितु जायसवाल मंच पर फूट-फूटकर रो पड़ीं! बोलीं- पार्टी में दलालों का बोलबाला!

इस अवसर पर पप्पू यादव ने बिहार के विकास और आम जनता की भलाई को लेकर भी अपने दृष्टिकोण को साझा किया और कहा कि उनकी पार्टी जनता के मुद्दों को प्रमुखता देगी.