Advertisement

Bihar Election : पप्पू यादव का BJP-AIMIM पर हमला: मुसलमान न होते तो दिलीप जायसवाल MLC नहीं बनते, गिरिराज सिंह को बताया शिखंडी और डरपोक!

पप्पू यादव ने किशनगंज में महागठबंधन की जनसभा में BJP और AIMIM पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश लोग गरीब हैं और कोरोना काल में मुसलमानों की दुकानें बंद कर दी गईं, जबकि उन्होंने पूरे भारत में फंसे बिहार के लोगों को 2-2 हजार रुपए देकर बुलाया.

Bihar Election : इनकम टैक्स का नोटिस मिला, लेकिन हिम्मत नहीं टूटी! पप्पू यादव का भावुक जवाब वायरल!

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शेख हसीना से मोहब्बत है, लेकिन भारत के मुसलमानों से नफरत है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उन्होंने ‘शिखंडी, डरपोक, कायर और दोगला’ बताया और RSS पर अंग्रेजों के साथ सहयोग करने का आरोप लगाया.

Bihar Election : “टिकट बेचवा पार्टी!” — गिरिराज सिंह का आरजेडी-कांग्रेस पर बड़ा वार!

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें मुसलमानों की देन से सांसद बनने का मौका मिला. BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के महागठबंधन को ‘कौरवों की सेना’ कहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “दिलीप बाबू, अगर मुसलमान नहीं होते तो आप जिंदगी में MLC नहीं बनते.”

Bihar Election : राजद की स्टार प्रचारक प्रतिमा कुशवाहा ने भाजपा का हाथ थामा!

सांसद ने यह भी बताया कि उन्हें डेढ़ लाख रुपए का इनकम टैक्स नोटिस मिला है.